Home Featured बंद कमरे से संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ युवक का शव।
September 9, 2023

बंद कमरे से संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ युवक का शव।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: शहर के नगर थाना क्षेत्र के लालबाग मुहल्ले में एक बंद कमरे से 40 वर्षीय युवक की लाश मिलने से सनसनी मच गयी। सूचना पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने परिजनों के सामने दरवाजा तोड़कर गेट खोला तो युवक दीवार के सहारे लेटा था और दम तोड़ चुका था। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी मच गयी।

Advertisement

मृतक की पहचान विश्वविद्यालय थानाक्षेत्र के गंगवाड़ा निवासी स्व0 रघुनाथ बारी के 40 वर्षीय पुत्र सुधीर बारी के रूप में हुई है। वह काली मंदिर परिसर में फ़ोटो फ्रेमिंग आदि कार्य का दुकान चलाता था।

मृतक के बड़े भाई नरेश बाड़ी ने बताया कि सुधीर ने लालबाग में मनोज शर्मा के मकान में एक कमरा किराए पर ले रखा था, जिसे वह गोदाम की तरह उपयोग करता था। कभी कभी वह उस कमरे में रह भी जाया करता था। शुक्रवार की शाम करीब 7 बजे उन्होंने सुधीर से बात की थी और घर जल्दी आने को कहा था। पर वह नहीं आया। शनिवार की दोपहर को मकान मालिक ने उन्हें सूचना दी तब वे पहुंचे।

Advertisement

मृतक के बड़े भाई ने हत्या या आत्महत्या आदि की आशंकाओं से इंकार करते हुए हार्ट अटैक के कारण मौत की बात कही।

मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी लाश का पोस्टमार्टम करवाना चाहते थे। पर परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया।

Share

Check Also

शहर में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान का आईजी ने लिया जायजा।

दरभंगा: जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात नियम सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से मिथिला …