Home Featured पांचवें दिन भी जारी रहा एमएसयू का भूख हड़ताल, एक अनशनकारी डीएमसीएच में भर्ती।
September 15, 2023

पांचवें दिन भी जारी रहा एमएसयू का भूख हड़ताल, एक अनशनकारी डीएमसीएच में भर्ती।

दरभंगा: मिथिला स्टूडेंट यूनियन और मिथिलावादी पार्टी के तत्वाधान में दरभंगा एम्स को लेकर बेमियादी भूख हड़ताल शुक्रवार को पांचवें दिन भी जारी रही। आंदोलन में विभिन्न दलों के नेता और प्रतिनिधि समर्थन के लिए पहुंच रहे हैं। एमएसयू नेता अविनाश भारद्वाज, गोपाल चौधरी, अमन सक्सेना, विद्याभूषण राय, मयंक विश्वास व प्रवेश झा ने कहा कि नौ में से पांच अनशनकारियों की स्थिति बिगड़ गई है। इनमें नवीन सहनी, मोहित झा, अभिषेक यादव, नीरज क्रन्तिकारी और प्रवीण झा हैं। मोहित झा की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।

Advertisement

इधर, अनशनकारियों का इलाज बहादुरपुर सीएचसी के डॉ. मनोज कुमार की देखरेख में चल रहा है। अनशन स्थल पर ही उन्हें स्लाइन चढ़ाया जा रहा है। अनशन पर बैठे रणधीर झा, संजय झा, अभिषेक झा व विजय श्री टुन्ना ने कहा कि हम कमजोर हो रहे हैं लेकिन हमारा हौसला कमजोर नहीं हुआ है। जब तक दरभंगा एम्स पर कोई सकारात्मक पहल केंद्र सरकार की तरफ से नहीं होती है तब तक हम लोग आंदोलन पर भूखे बैठे रहेंगे। इस आंदोलन में गोपाल चौधरी, प्रियरंजन पांडेय, उदय नारायण, शिवेंद्र वत्स, मनीष पांडे, विनय ठाकुर, विकास कुमार सिंह, अविनाश सत्यपति, मुलायम यादव, क्रांति प्रकाश, उमर फारुख, दीनबन्धु झा, मो. कलाम, मुरारी मिश्रा आदि थे। उधर, प्लुरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने भी अनशन स्थल पर पहुंचकर अपनी बात रखी।

Share

Check Also

बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर का किया जाएगा आयोजन।

दरभंगा: विद्युत विभाग के महाप्रबंधक (राजस्व) के निर्देशानुसार बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के …