Home Featured डीडीसी द्वारा मंदिर एवं स्टेशन परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता ही सेवा अभियान का किया गया शुरुआत।
September 15, 2023

डीडीसी द्वारा मंदिर एवं स्टेशन परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता ही सेवा अभियान का किया गया शुरुआत।

दरभंगा : लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ दरभंगा के लहेरियासराय रेलवे स्टेशन परिसर एवं शनि मंदिर परिसर की सफाई किया गया।

उप विकास आयुक्त प्रतिभा रानी ने श्रमदान के रूप में स्वयं झाड़ू लगाते हुए अभियान का शुभारंभ किया।

Advertisement

इस अवसर पर मीडिया को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त ने कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का पदाधिकारियों, स्वच्छता कर्मियों, नेहरू युवा केन्द्र के युवाओं द्वरा श्रमदान कर लहेरियासराय स्टेशन व शनिमंदिर की साफ सफाई कर शुभारंभ किया गया है।

इस अभियान का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है, ताकि वे संपूर्ण स्वच्छता अभियान में श्रमदान कर अपने आस पास स्वच्छता व सफाई बनाये रखने में अपना योगदान दे।

उल्लेखनीय है कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण/ लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा तथा कचरा मुक्त भारत अभियान के लिए  15 सितंबर से 02 अक्टूबर तक सम्पूर्ण स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है और इस अभियान से आम नागरिकों को जोड़ने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है।

उक्त अवसर पर पदाधिकारीयों एवं कर्मीयों ने श्रमदान कर लगाई झाड़ू।

Advertisement

इस अवसर पर उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी आलोक राज, डीपीएम जीविका डॉ.ऋचा गार्गी, जिला जल स्वच्छता के जिला समन्वयक प्रशांत कुमार, जिला सलाहकार संदीप कुमार, प्रभाष चंद्र,सभी प्रखंड के प्रखंड समन्वयक एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

Advertisement

वही नेशनल यूथ वॉलिंटियर्स पूजा कुमारी, गंगा दूत की ओर से रिया कुमारी, तेजस्वी कुमारी, साक्षी कुमारी, सोनी कुमारी, श्रुति कुमारी,सूरज कुमार, नीतीश कुमार एवं (कर्मी) अभिनाश कुमार उपस्थित थे

बहादुरपुर प्रखंड के देकुली पंचायत के (स्वच्छता कर्मी) राजेश राय, संजय पासवान, रामसागर ठाकुर एवं पर्यवेक्षक बसंत कुमार उपस्थित थे।

Share

Check Also

बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर का किया जाएगा आयोजन।

दरभंगा: विद्युत विभाग के महाप्रबंधक (राजस्व) के निर्देशानुसार बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के …