Home Featured दरभंगा में इनकम टैक्स की छापेमारी से व्यवसायियों में हड़कंप।
September 25, 2023

दरभंगा में इनकम टैक्स की छापेमारी से व्यवसायियों में हड़कंप।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: दरभंगा में सोमवार की अहले सुबह पटना से आई आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है। इस छापेमारी की खबर से स्थानीय व्यवसायियों में हड़कम्प मच गया गया। पटना से आयी टीम ने दोनार इंडस्ट्रियल एरिया स्थित अशोक कैटल फीड्स एंड दिव्य दृष्टि पोल्ट्री फॉर्म में पहुंचकर कार्रवाई में जुटी रही।

Advertisement

आयकर विभाग की टीम अशोक मंसारिया व आनंद मंसारिया और राजकुमार मंसारिया के फैक्ट्री सहित आवास पर छापेमारी कर रही है। आयकर विभाग की टीम इनके लेन-देन के दस्तावेज, व्यवसाय का पूरा ब्यौरा समेत कई प्रमुख चीजों को खंगाल रही है।

आयकर विभाग की छापेमारी के बाद जिला के व्यवसाइयों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पटना से आई आयकर विभाग की टीम ने अहले सुबह 7 बजे से ही फैक्ट्री में छापेमारी कर रही है। ये फैक्ट्री कैटल फीड, पोल्ट्री फार्म और फ्लोर मिल्स तीनो भाइयों का है।

Advertisement

अशोक मंसारिया, आनंद मंसारिया ,राज कुमार मंसारिया, आटा मिल, पोल्ट्री व्यवसाय समूह, पशु आहार के निर्माण और बिक्री के व्यवसाय से जुड़े हैं। इनका दरभंगा के इंडस्ट्रियल एरिया में अशोका कैटल एंड पोल्ट्री फीड प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कंपनी है।

Advertisement

आयकर विभाग के जांच निदेशालय और पटना की टीम ने बताया कि दरभंगा के महनसरिया समूह और समस्तीपुर के दिव्यदृष्टि समूह पर आय छुपाने का आरोप है। समूह ने बिक्री का सही हिसाब नहीं देकर बेहिसाब आय उत्पन्न की है। इसे लेकर संपत्ति की खोज और जब्ती अभियान चलाया जा रहा है।

Share

Check Also

शहर में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान का आईजी ने लिया जायजा।

दरभंगा: जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात नियम सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से मिथिला …