नगर निगम की बैठक में सांसद ने पार्षदों को पढ़ाया विकास का पाठ, जाम से निजात का नहीं बताया उपाय।
दरभंगा: दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर को अब दरभंगा नगर निगम क्षेत्र की समस्याओं की चिंता भी सताने लगी है। इसको लेकर सोमवार को आयोजित नगर निगम की सामान्य बैठक में भी वे शामिल हुए। शहर की समस्याओं एवं उसके निदान को लेकर उन्होंने मौजूद पार्षदों एवं अधिकारियों को उन्होंने कई निर्देश दिए। उन्हें उनके कर्तव्यों का बोध भी कराया और सभी मामलों पर सलाहों की फेहरिस्त भी दी। साथ भी खुद के स्तर से भी हरसंभव सहयोग का वादा किया।
बैठक के दौरान सांसद ने शहर के तमाम उन समस्याओं एवं मुद्दों को उठाया जो निगम एवं राज्य सरकार के कारण लंबित हैं। पर इस दौरान शहर की सबसे बड़ी समस्या, रेलवे गुमती जाम की समस्या से निजात को लेकर कोई चर्चा नही की। करीब 8 वर्षो से लंबित शहर के सात रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य आजतक शुरू नहीं हो पाया है। इसके कारण दरभंगा शहर में जाम की समस्या दिनोदिन विकराल होती जा रही है। परंतु इसपर सांसद का कोई मन्तव्य न देना, अपने आप मे बड़ा आश्चर्य उतपन्न करता है।
ऐसे में सवाल यह कि शहर की मूलभूत समस्याओं में रहने वाले रेलवे गुमती जाम की समस्या पर चर्चा करना सांसद को ध्यान नही रहा, अथवा खुद के स्तर से कमी रहने के कारण उन्होंने इसे उठाना मुनासिब नहीं समझा, यह तथ्य फिलहाल रहस्य ही बना रह गया।
शहर में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान का आईजी ने लिया जायजा।
दरभंगा: जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात नियम सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से मिथिला …