Home Featured शोभन में एम्स निर्माण की मांग को लेकर धरना पर बैठेंगे दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर।
September 25, 2023

शोभन में एम्स निर्माण की मांग को लेकर धरना पर बैठेंगे दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: दरभंगा में एम्स की भूमि को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के बीच चल रहे रस्साकशी के खेल में सोमवार को अचानक एक रोचक मोड़ आ गया। इस रोचक मोड़ का कारण दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर का सामने आया बयान है। उन्होंने एम्स निर्माण को लेकर राज्य सरकार द्वारा चयनित स्थल शोभन में एम्स निर्माण शीघ्र शुरू करने केलिए गांधी जयंती के दिन दो अक्टूबर से धरना देने की घोषणा की है।

Advertisement

सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा है कि राज्य सरकार पिछले आठ सालों से एम्स के निर्माण को लटकाने का कार्य कर रही है। डीएमसीएच की 81 एकड़ जमीन को भरकर हस्तांतरित करने के वाबजूद वहां से स्थल परिवर्तन कर दिया गया, जबकि केंद्र सरकार उस स्थल पर बनाने को तैयार है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने शोभन में लो लैंड वाली जमीन का प्रस्ताव दिया। यदि राज्य सरकार उसी स्थल पर एम्स बनवाना चाहती है तो तय समय सीमा में एम्स केलिए जरूरी सभी आवश्यकताओं को पूरा करे। राज्य सरकार जहां चाहेगी, केंद्र सरकार वहीं एम्स बनाने को तैयार है।

Advertisement

बताते चलें कि डीएमसीएच की भूमि के बदले राज्य सरकार ने शोभन में एम्स केलिए जमीन देने का निर्णय कैबिनेट से पास किया। साथ मिट्टी भराई केलिए टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी थीं। परंतु केंद्रीय टीम के निरीक्षण के बाद केंद्र सरकार द्वारा उक्त स्थल पर एम्स के प्रस्ताव को निरस्त कर दिया गया था। सांसद गोपालजी ठाकुर ने भी इसको लेकर राज्य सरकार को खूब खड़ी खोटी सुनाई थी। परंतु अब उसी स्थल पर केंद्र सरकार के एम्स निर्माण केलिए तैयार होने की बात सांसद द्वारा स्वयं कहा जाना अपनेआप मे नये राजनीतिक संकेत भी दे रहे हैं।

ऐसे में बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि जब राज्य सरकार उक्त स्थल का प्रस्ताव पहले ही दे चुकी है और अब केंद्र सरकार भी उस स्थल पर एम्स निर्माण केलिए तैयार है तो फिर सांसद के धरना का औचित्य का क्या होगा।

Advertisement

इन सवालों का जवाब भले फिलहाल न मिले, पर सांसद के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म जरूर हो गया है।

Share

Check Also

शहर में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान का आईजी ने लिया जायजा।

दरभंगा: जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात नियम सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से मिथिला …