Home Featured दूसरे दिन भी जारी रही आयकर विभाग की छापेमारी, एक करोड़ नगद सहित कई महत्वपूर्ण कागजात बरामद।
September 26, 2023

दूसरे दिन भी जारी रही आयकर विभाग की छापेमारी, एक करोड़ नगद सहित कई महत्वपूर्ण कागजात बरामद।

दरभंगा: जिले स्थिति दोनार इंडस्ट्रियल एरिया में अशोका कैटल एंड पॉल्ट्री फीड प्राइवेट लिमिटेड एवं कंपनी के मालिकों के आवास, घर और कार्यालय में चल रही आयकर विभाग की छापेमारी सोमवार के बाद मंगलवार को भी जारी रही। रेड में भारी मात्रा में नगद, जेवरात, बैंक में लॉकर , जमीन के कागजात, बैंक अकाउंट पाया गया है, जिनको आयकर विभाग की टीम ने जब्त कर लिया है और जांच कर रही है।

Advertisement

जैसे-जैसे आयकर विभाग ने छापेमारी की वैसे-वैसे जांच का दायरा भी बढ़ गया। कंपनी के देश भर के सात कार्यालय और दरभंगा स्थित घर और फैक्ट्री में छापेमारी अभी भी जारी है। आयकर विभाग के अधिकारी लगातार खंगालने में जुटे है। अभी तक की जांच में एक करोड़ से अधिक नगद रुपए आयकर के अधिकारियों के हाथ लग चुके हैं। अब इस नगद रुपये की जांच की जा रही है कि ये अवैध है या सरकार की नजर में है।

Advertisement

जांच के क्रम में देश के अलग-अलग जगहों पर जमीन में निवेश का भी दस्तावेज आयकर के अधिकारियों को मिला है। साथ ही टीम को तीन अलग-अलग बैंक के चार लॉकर मिले हैं जिसमें से काफी मात्रा में जेवरात मिले हैं। वहीं घर से भी स्वर्णाभूषण मिले हैं, दोनों जगहों से मिले जेवरात का वैल्यूएशन कार्य टीम के द्वारा किया जा रहा है। सबसे बड़ी बात है कि कंपनी के द्वारा बड़े पैमाने पर किए गए लेनदेन के अकाउंट बुक भी मिले हैं। आयकर विभाग की टीम को जो काफी महत्वपूर्ण है इस अकाउंट बुक मिलने से सरकार से छिपाए लेनदेन का खुलासा होगा जो टीम के लिए बड़ी उपलब्धि बतायी जा रही है।

Advertisement

पहले दिन सोमवार को हुई जांच में कंपनी के द्वारा बड़े पैमाने पर नगद माल की खरीद बिक्री करने के भी सबूत मिले थे। आयकर के अधिकारी उस लेनदेन की जानकारी जुटाने में लगे हुए हैं। इसकी जांच के लिए आयकर विभाग की टीम में साइबर फॉरेंसिक एक्सपर्ट को भी सोमवार को बुलाया गया था। टीम के द्वारा यह पता लगाया जा रहा है कि कम्पनी के द्वारा कितने का नकद ट्रांजेक्शन किये गये हैं। यह टीम ऑनलाइन खरीद बिक्री और लेन देन का भी जांच कर रही है।

Share

Check Also

शहर में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान का आईजी ने लिया जायजा।

दरभंगा: जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात नियम सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से मिथिला …