Home Featured प्रभारी जिलाधिकारी ने पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर ऑनलाइन समीक्षा बैठक।
October 10, 2023

प्रभारी जिलाधिकारी ने पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर ऑनलाइन समीक्षा बैठक।

दरभंगा: एनआईसी से प्रभारी जिलाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त प्रतिभा रानी की अध्यक्षता में जिले में पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर ऑनलाइन समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

Advertisement

बैठक में सभी संबंधित अंचलाधिकारी से बारी-बारी से उनके अंचल के विभिन्न पंचायत में प्रस्तावित पंचायत सरकार भवन के लिए चिह्नित जमीन की सीमांकन के संबंध में समीक्षा की गई।

बैठक में बताया गया की जिले में 72 पंचायत सरकार भवन विभिन्न अंचलों के विभिन्न पंचायतों में निर्माण हेतु प्रस्तावित है, प्रत्येक पंचायत सरकार भवन के लिए न्यूनतम 180 फीट गुणा 120 फीट जमीन की आवश्यकता है। एक पंचायत सरकार भवन लगभग 03 करोड़ 08 लख रुपये की लागत से बनाया जाना है।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि दरभंगा जिला के 58 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जा चुका है।

11 अक्टूबर 2023 को माननीय मुख्यमंत्री बिहार श्री नीतीश कुमार के कर कमलों से बिहार के दो हजार पंचायत सरकार भवनों का शिलान्यास किया जाएगा।

बैठक में दरभंगा एनआईसी से उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी आलोक राज एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

Share

Check Also

बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर का किया जाएगा आयोजन।

दरभंगा: विद्युत विभाग के महाप्रबंधक (राजस्व) के निर्देशानुसार बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के …