Home Featured आरओबी निर्माण की मांग को लेकर एमएसयू ने दिया एकदिवसीय धरना।
October 12, 2023

आरओबी निर्माण की मांग को लेकर एमएसयू ने दिया एकदिवसीय धरना।

दरभंगा: मिथिला स्टूडेंट यूनियन के नगर अध्यक्ष अविनाश साहनी के नेतृत्व में आरओबी निर्माण को लेकर दोनार में एकदिवसीय धरना दिया गया। संगठन की ओर से बताया गया कि आगामी 20 दिनों में शहर के सभी व्यस्ततम रेल गुमती पर सांकेतिक धरना दिया जाएगा।

Advertisement

धरना को संबोधित करते हुए अमन सक्सेना, नीरज क्रांतिकारी एवं अविनाश साहनी आदि वक्ताओं ने आरओबी निर्माण में विलंब के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आड़े हाथों लिया। कहा कि राज्य व केंद्र में सत्ता में रहने के बाद भी ये लोग अब तक इस योजना को मूर्तरूप देने में विफल रहे। पांच बार टेंडर होने के बाद भी जिलेवासियों की यह बहुप्रतिक्षित मांग पूरी नहीं हो सकी। ओवरब्रिज नहीं रहने के कारण दरभंगा वासियों एवं यहां स्वास्थ्य-शिक्षा के लिए आने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वक्ताओं ने कहा कि सरकार मिथिला के विकास के प्रति उदासीन है। इस आंदोलन को बड़ा रुप दिया जाएगा। आगामी 20 दिनों में तमाम व्यस्ततम रेलवे गुमती पर इसी तरह का सांकेतिक धरना दिया जाएगा। जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने कहा कि यदि अब भी शासन-प्रशासन की नींद नहीं टूटी तो चरणबद्ध तरीके से विशाल आंदोलन व प्रतिकार मार्च निकाला जाएगा। धरना में विद्या भूषण राय, उदय नारायण झा, अभिषेक कुमार झा, अनीष चौधरी, नारायण मिश्रा, कृष्ण मोहन झा, अमित पासवान, राजीव कुमार, सुमित झा, अभिनव झा, रजत रंजन समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Share

Check Also

दरभंगा में दिनदहाड़े सीएसपी से पांच लाख की लूट, दो अपराधी चढ़े ग्रामीणों के हत्थे।

दरभंगा: दरभंगा में एकबार फिर अपराधियों ने दिनदहाड़े बढ़े हौसले का परिचय दिया है। अपराधियों न…