केंद्रीय राज्य स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य सरकार पर फोड़ा दरभंगा एम्स के निर्माण में देरी का ठीकरा।
देखिये वीडियो भी👆
दरभंगा: दरभंगा एम्स के निर्माण में देरी को लेकर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा एक दूसरे पर ठीकरा फोड़ने का सिलसिला जारी है। इसको लेकर अब ताजा बयान केंद्रीय राज्य स्वास्थ्य मंत्री भारती प्रवीण का आया है। इस बयान को लेकर एकबार फिर दरभंगा एम्स की राजनीति गर्माने के पूरे आसार हैं।
दरसअल केंद्रीय राज्य स्वास्थ्य मंत्री भारती प्रवीण पवार बुधवार को पटना एम्स के पहले दीक्षांत समारोह में शामिल होने केलिए पटना पहुंची थीं। पटना एयरपोर्ट पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए दरभंगा में एम्स के निर्माण में हो रही देरी के लिए उन्होंने नीतीश तेजस्वी की सरकार को जिम्मेवार बताया और कहा कि बिहार सरकार की नाकामी के कारण दरभंगा में एम्स के निर्माण में परेशानी आ रही है।
एम्स के पहले दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए पटना पहुंची केंद्रीय राज्य स्वास्थ्य मंत्री भारती प्रवीण ने दरभंगा एम्स को लेकर कहा कि, केंद्र सरकार को जो करना है वो एम्स के लिए कर रही है। लेकिन एम्स के निर्माण में राज्य सरकार की भी भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि जब भी किसी राज्य में एम्स बनता है तो उसके लिए राज्य की तरफ से जमीन अधिग्रहण, पानी और बिजली की व्यवस्था कराई जाती है। यह सभी राज्यों में लागू होता है लेकिन बिहार सरकार द्वारा जमीन उपलब्ध नहीं कराने के कारण दरभंगा में एम्स के निर्माण में विलंब हो रहा है।
बताते चलें कि राज्य सरकार द्वारा लगातार केंद्र सरकार पर आरोप लगाया जाता रहा है कि चयनित भूमि केलिए एनओसी नहीं दिया जा रहा है, जिस कारण एम्स निर्माण में देरी हो रही है।
बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर का किया जाएगा आयोजन।
दरभंगा: विद्युत विभाग के महाप्रबंधक (राजस्व) के निर्देशानुसार बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के …