Home Featured अधीक्षक ने डीएमसीएच के सभी विभागों को अलर्ट पर रहने का दिया निर्देश।
November 11, 2023

अधीक्षक ने डीएमसीएच के सभी विभागों को अलर्ट पर रहने का दिया निर्देश।

दरभंगा: प्रकाश पर्व दीपावली पर डीएमसीएच में व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगा। मरीजों को बेहतर इलाज हो जिसके लिए अस्पताल प्रशासन ने सभी को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है। कहा गया है कि दीपावली पर्व पर भारी आवाज वाले पटाखा फोड़ने, चारों तरफ दीप जलाने व आतिशबाजी किया जाता है।

Advertisement

जिससे आग लगने से धन व जन की क्षति होने की संभावना बनी रहती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए अस्पताल अधीक्षक डॉ. अलका झा ने सभी विभागाध्यक्षों को पत्र जारी कर मरीजों का बेहतर इलाज करने की बात कही है। मेडिसिन, सर्जरी, ऑर्थो, आई विभाग, ईएनटी, गायनी और शिशु रोग विभाग से कहा गया है कि अपने-अपने विभाग के वरीय चिकित्सकों को इमरजेंसी विभाग, वार्ड, ऑपरेशन थेएटर, आईसीयू आदि में सभी अपने स्तर से डॉक्टरों को उपस्थित रहने का निर्देश दिया है।

Advertisement
Share

Check Also

धर्म के आधार पर किसी भी कीमत पर मुसलमानों को नहीं मिलेगा आरक्षण : मोदी

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दरभंगा राज परिसर के इंद्र भवन मैदान में चुनावी सभा को…