रविवार को प्रातः कलश शोभायात्रा के साथ शुरू होगा काली पूजनोत्सव।
दरभंगा: सकतपुर थाने के लगमा गांव स्थित नवयुवक काली पूजा समिति द्वारा काली पूजनोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। इस संबंध में पूजा समिति के अध्यक्ष मनीष चौधरी ने बताया कि 12 से 16 नवम्बर तक इस पूजनोत्सव में ग्रामीणों के अलावा दूर-दराज के श्रद्धालु भी पहुंचते हैं।
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित काली पूजन की शुरुआत रविवार को प्रात कलश शोभायात्रा से होगी। इसी दिन रात में मां काली का आह्वान एवं पूजन होगा। सोमवार की संध्या 51 हजार दीपदान तथा मंगलवार को कुमारी पूजन व भोजन निर्धारित है। गुरुवार को पूजा-अर्चना कर हवन के बाद नगर भ्रमण कर जल प्रवाह करने का निर्णय समिति के सदस्यों ने लिया है। मनोरंजन की दृष्टि से 13, 14 एवं 15 नवंबर की रात में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।
बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर का किया जाएगा आयोजन।
दरभंगा: विद्युत विभाग के महाप्रबंधक (राजस्व) के निर्देशानुसार बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के …