Home Featured रविवार को प्रातः कलश शोभायात्रा के साथ शुरू होगा काली पूजनोत्सव।
November 11, 2023

रविवार को प्रातः कलश शोभायात्रा के साथ शुरू होगा काली पूजनोत्सव।

दरभंगा: सकतपुर थाने के लगमा गांव स्थित नवयुवक काली पूजा समिति द्वारा काली पूजनोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। इस संबंध में पूजा समिति के अध्यक्ष मनीष चौधरी ने बताया कि 12 से 16 नवम्बर तक इस पूजनोत्सव में ग्रामीणों के अलावा दूर-दराज के श्रद्धालु भी पहुंचते हैं।

Advertisement

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित काली पूजन की शुरुआत रविवार को प्रात कलश शोभायात्रा से होगी। इसी दिन रात में मां काली का आह्वान एवं पूजन होगा। सोमवार की संध्या 51 हजार दीपदान तथा मंगलवार को कुमारी पूजन व भोजन निर्धारित है। गुरुवार को पूजा-अर्चना कर हवन के बाद नगर भ्रमण कर जल प्रवाह करने का निर्णय समिति के सदस्यों ने लिया है। मनोरंजन की दृष्टि से 13, 14 एवं 15 नवंबर की रात में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।

Advertisement
Advertisement
Share

Check Also

बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर का किया जाएगा आयोजन।

दरभंगा: विद्युत विभाग के महाप्रबंधक (राजस्व) के निर्देशानुसार बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के …