नशेड़ियों पर लगाम लगाने के लिए वार्ड पार्षद ने बनाया रक्षा दल।
दरभंगा: शहर में पिछले कुछ सालों में नशा करने वालो की संख्या में बढ़ोतरी होने से शहरवासियों को काफी परेशानी होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए नशा और नशेड़ियों पर लगाम लगाने को लेकर स्थानीय वार्ड 30 और 31 के वार्ड पार्षद नफीसुल हक रिंकू ने वार्ड रक्षा दल का गठन किया गया है।
जिसमें स्थानीय युवाओं को इसकी जिम्मेदारी दी गई। मौके पर सदर एसडीपीआे अमित कुमार के हाथों सभी को वार्ड रक्षा दल का परिचय पत्र दिया गया। और वार्डों में कैसे शान्तिपूर्ण व्यवस्था बनाए रखें जाए पहल की शुरूआत की गई। इस अवसर पर स्थानीय लोग भी पहुंचकर इस तरह के कार्य की सराहना करते दिखे। जिसमे अमानुल्लाह खां अल्लन, सिकंदर राय, बेचन सहनी, सरफे आलम तमन्ना, मिश्री लाल शर्मा आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर का किया जाएगा आयोजन।
दरभंगा: विद्युत विभाग के महाप्रबंधक (राजस्व) के निर्देशानुसार बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के …