Home Featured प्रशांत किशोर ने बहादुरपुर प्रखंड के विभिन्न इलाकों में किया पदयात्रा।
December 27, 2023

प्रशांत किशोर ने बहादुरपुर प्रखंड के विभिन्न इलाकों में किया पदयात्रा।

दरभंगा: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बुधवार को बहादुरपुर प्रखंड के विभिन्न इलाकों में पदयात्रा कर लोगों को वोट की ताकत का एहसास दिलाया। उन्होंने कहा कि आपके जवान बच्चे 15-15 साल से घर-परिवार छोड़कर दूसरे राज्यों में जाकर मजदूरी कर रहे हैं। छठ, ईद, दिवाली, होली जैसे त्योहारों में 10 दिनों के लिए घर आते हैं, उसके बाद साल भर आप उसका मुंह तक नहीं देखते। 15 साल से आपका जवान बच्चा, आपके पति 6-8 हजार रुपए के लिए दूसरे राज्यों में नरक जैसी स्थिति में रहकर काम करते हैं। बावजूद उसके उनका कष्ट देखकर आपका दिल ही नहीं पसीजा, तो मेरे 15 महीनों तक पैदल चलने से आप सुधरने वाले हैं। इसलिए मैं यह पदयात्रा कर रहा हूं।

Advertisement

अभी से भी जगिए, अपने लिए नहीं, तो कम से कम अपने बच्चों के लिए जगिए। वोट शिक्षा व रोजगार के लिए दीजिए। बावजूद इसके न सुधरे, नाली, गली, जाति-धर्म के नाम पर वोट करते रहिएगा तो एक प्रशांत किशोर आएं या 10 प्रशांत किशोर, जिस गरीबी बदहाली में आपकी जिंदगी बीती है, उसी गरीबी बदहाली में आपके बच्चों को भी जीना पड़ेगा। प्रशांत किशोर ने बुधवार को बहादुरपुर प्रखंड में कुल 9.3 किलोमीटर तक पदयात्रा की। इस दौरान वे 4 पंचायतों के 12 गांवों में गए। जिसमें बाजिदपुर पंचायत के असगांव, अब्दुल्लापुर, गंगापति, सलाहा, मधुबन पोखर भिंडा, सेंदुअर गोपाल, हरपट्टी, पुरखोपट्टी, प्रेमजीवार, बांकीपुर, बेदीपट्टी सकरी तक गए।

Advertisement
Share

Check Also

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में, आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख।

दरभंगा: मंगलवार का दिन जिले के पतोर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के लिए अमंगल साबित हुआ। यहां…