Home Featured आईसीडीएस पोषण ट्रैकर एप के बेहतर एवं सुगमता पूर्वक संचालन हेतु प्रेक्षागृह में प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया आयोजन।
December 29, 2023

आईसीडीएस पोषण ट्रैकर एप के बेहतर एवं सुगमता पूर्वक संचालन हेतु प्रेक्षागृह में प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

दरभंगा: आईसीडीएस पोषण ट्रैकर एप के बेहतर एवं सुगमता पूर्वक संचालन करने हेतु एवं आने वाली कठिनाईयों को दूर करने हेतु स्थानीय प्रेक्षागृह में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, श्रीमती डॉ. रश्मि वर्मा एवं भारत सरकार से आए प्रतिनिधि श्री अमन कुमार के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में पोषण ट्रैकर की कठिनाइयों को दूर करने एवं पोषण ट्रैकर से जूड़े सभी इंडीकेटरो को सुधारने हेतु एल.जी.डी. मैपिंग अपडेट करते हुए सभी केन्द्रों को अच्छादित करने के बारे में बताया गया।

श्री अमन का दरभंगा जिला अंतर्गत तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत आंगनवाड़ी केन्द्रों का परिभ्रमण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्व से निर्धारित था, जिसके तहत 27 दिसम्बर को विभिन्न आंगनवाड़ी केन्द्रों का परिभ्रमण तथा 28 दिसम्बर को सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सभी महिला पर्यवेक्षक एवं सभी प्रखंड समन्वयक को प्रशिक्षण दिया गया।

Advertisement

इसके साथ ही 29 दिसम्बर को सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सभी महिला पर्यवेक्षक, सभी प्रखंड समन्वयक एवं सभी परियोजनाओं से बीस-बीस आंगनवाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया गया।

कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि सभी लाभुकों का मोबाईल वेरीफिकेशन करना अनिवार्य है, ताकि समेकित बाल विकास सेवाएँ द्वारा दी जानेवाली सेवाओं जैसे – टी.एच.आर. वितरण की जानकारी उनको घर बैठे मोबाईल पर एस.एम.एस के माध्यम से प्राप्त हो सके। Supportive Supervision के अंतर्गत आंगनवाड़ी केन्द्रों के गुणवत्तापूर्ण निरीक्षण करते हुए इसकी सारी जिम्मेदारी महिला पर्यवेक्षिका एवं संबंधित परियोजना के बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को सौंपी गई है।

Advertisement

इसके साथ ही पदाधिकारी अथवा महिला पर्यवेक्षिका का स्थानांतरण होने के पश्चात् नाम को हटाने और जोड़ने के बारे में भी जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में एल.जी.डी मैपिंग को एक से सात जनवरी तक पूर्ण करने एवं सारी जानकारी सही-सही दर्ज करने के बारे में भी बताया गया तथा सभी केन्द्रों के सेविकाओं को र्गम पका भोजन, टेक होम राशन वितरण करते हुए एवं स्कूल पूर्व शिक्षा देते हुए फोटो का इन्ट्री माह जनवरी 2023 से डैशबोर्ड पर करने हेतु निर्देश दिया गया।

उक्त कार्यक्रम में गृह भ्रमण, वृधि निगरानी, आभा आई.डी., आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट समेत अन्य सभी इंडिकेटरों पर विस्तृृत रूप से सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका, प्रखंड समन्वयक एवं सेविकाओं को प्रशिक्षित किया गया।

Advertisement

कार्यक्रम के अंत में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी द्वारा प्रशिक्षण उपरांत दरभंगा जिला के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों के डाटा में सुधार लाने हेतु आशा व्यक्त की गई।

उक्त प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला में जिले के सभी परियोजना की बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका, प्रखंड समंवयक एवं प्रत्येक परियोजना से बीस-बीस आंगनवाड़ी सेविकाओं ने भाग लिया।

Share

Check Also

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में, आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख।

दरभंगा: मंगलवार का दिन जिले के पतोर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के लिए अमंगल साबित हुआ। यहां…