धूमधाम से मनाया गया दरभंगा जिला का 150वां स्थापना दिवस समारोह।
देखिये वीडियो भी
दरभंगा: दरभंगा जिला का दो दिवसीय स्थापना दिवस समारोह सोमवार को समाहरणालय परिसर में दीप प्रज्वलन के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर पूरे समाहरणालय परिसर को बिजली के झिलमिल लाइटों से आकर्षक तरीके से सजाया गया था। दीप प्रज्वलन स्थल पर समाहरणालय के नक्शा का रंगोली बनाया गया था। 150वें स्थापना दिवस पर 150 दीपों का प्रज्वलित किया गया।
संध्या करीब पांच बजे दरभंगा की डीडीसी प्रतिभा रानी ने एडीएम राजेश झा राजा एवं एसडीओ चंद्रिमा अत्री एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ केक काट कर दरभंगा जिला का 150वाँ स्थापना दिवस समारोह मनाया।
इस अवसर पर डीडीसी प्रतिभा रानी ने जिलेवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह खुशी की बात है कि इस अवसर पर वे लोग भी इस जिला में पदस्थापित हैं।
वहीं एडीएम राजेश झा राजा ने भी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नये वर्ष में जिला प्रशासन और भी बेहतर ढंग से प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने का प्रयास करेगा।
सुशासन का प्रतीक बन चुकी है एनडीए सरकार : सांसद।
दरभंगा: भाजपा सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने कहा कि देश और प्रदेश स्तर पर एनडीए सरकार सुशासन क…