Home Featured धूमधाम से मनाया गया दरभंगा जिला का 150वां स्थापना दिवस समारोह।
January 1, 2024

धूमधाम से मनाया गया दरभंगा जिला का 150वां स्थापना दिवस समारोह।

देखिये वीडियो भी

दरभंगा: दरभंगा जिला का दो दिवसीय स्थापना दिवस समारोह सोमवार को समाहरणालय परिसर में दीप प्रज्वलन के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर पूरे समाहरणालय परिसर को बिजली के झिलमिल लाइटों से आकर्षक तरीके से सजाया गया था। दीप प्रज्वलन स्थल पर समाहरणालय के नक्शा का रंगोली बनाया गया था। 150वें स्थापना दिवस पर 150 दीपों का प्रज्वलित किया गया।

Advertisement

संध्या करीब पांच बजे दरभंगा की डीडीसी प्रतिभा रानी ने एडीएम राजेश झा राजा एवं एसडीओ चंद्रिमा अत्री एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ केक काट कर दरभंगा जिला का 150वाँ स्थापना दिवस समारोह मनाया।

इस अवसर पर डीडीसी प्रतिभा रानी ने जिलेवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह खुशी की बात है कि इस अवसर पर वे लोग भी इस जिला में पदस्थापित हैं।

Advertisement

वहीं एडीएम राजेश झा राजा ने भी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नये वर्ष में जिला प्रशासन और भी बेहतर ढंग से प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने का प्रयास करेगा।

Share

Check Also

सुशासन का प्रतीक बन चुकी है एनडीए सरकार : सांसद।

दरभंगा: भाजपा सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने कहा कि देश और प्रदेश स्तर पर एनडीए सरकार सुशासन क…