Home Featured 29-30 जनवरी को आयोजित होगा मिथिला लोक उत्सव, ठंड को लेकर की गई है विशेष तैयारी।
January 27, 2024

29-30 जनवरी को आयोजित होगा मिथिला लोक उत्सव, ठंड को लेकर की गई है विशेष तैयारी।

दरभंगा: दरभंगा जिला प्रशासन द्वारा जोर-शोर से मिथिला लोक उत्सव 2024 की तैयारी की जा रही है। कड़के की ठंड को देखते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन दरभंगा प्रेक्षागृह में तथा विभिन्न विभागों के स्टॉल एवं प्रदर्शनी प्रेक्षागृह के समीप खाली मैदान में लगाने की तैयारी की जा रही है। 29 जनवरी की शाम 5:00 बजे से पार्श्व गायिका प्रिया मल्लिक,गायक अनुपमा मिश्रा, ऋषभ भारद्वाज, शहनाई वादक बालेश्वर राम, शंख वादक विपिन कुमार, हास्य कलाकार सौरभ कुमार द्वारा अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन किया जाएगा। सृष्टि नृत्य संस्थान के कलाकारों द्वारा मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति की जाएगी।

Advertisement

30 जनवरी को दिन में 12:00 बजे से 3:00 बजे तक मिथिला ग्राम मंच का आयोजन किया जाएगा,जिसमें यदुवीर भारती द्वारा लोकगीत,रामबाबू झा,भगवान झा सिद्धि शक्ति द्वारा (गायन),नृत्य नूपुर रूपेश कुमार एवं निरालज स्टाईल ऑफ डांस द्वारा मनमोहक नृत्य का प्रदर्शन किया जाएगा। 30 जनवरी को ही संध्या 5:00 बजे से पार्श्व गायिका भूमिका मल्लिक, मैथिली गायक माधव राय,जुली झा,चंदना कुमारी, साहित्य मल्लिक और संगीत मल्लिक बन्धु, संगीत मल्लिक दीपक कुमार चौधरी,आशुतोष कुमार चौधरी,विनोद कुमार सिंह द्वारा गायन प्रस्तुत किया जाएगा।

Advertisement

वहीं हास्य कलाकार रामसेवक ठाकुर दर्शकों के मन को हंसी से गुदगुदाएंगे। जिला प्रशासन द्वारा आम लोगों को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अपील की गई है। सूचना एवं जन-संपर्क विभाग द्वारा प्रेक्षागृह परिसर में ही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का संदर्भ प्रदर्शनी लगाया जा रहा है एवं कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न संस्थानों पर होर्डिंग एवं फ्लेक्स लगाया गया है। यहां तक की पटना,समस्तीपुर एवं मधुबनी जिले में इस कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

Share

Check Also

सुशासन का प्रतीक बन चुकी है एनडीए सरकार : सांसद।

दरभंगा: भाजपा सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने कहा कि देश और प्रदेश स्तर पर एनडीए सरकार सुशासन क…