Home Featured नित्य नए आयाम गढ़ रही जीविका दीदियाँ : डॉ.ऋचा गार्गी।
February 1, 2024

नित्य नए आयाम गढ़ रही जीविका दीदियाँ : डॉ.ऋचा गार्गी।

दरभंगा: डीएमसीएच अंतर्गत संचालित जीविका दीदी की रसोई को एक वर्ष पूर्ण होने की ख़ुशी में डीएमसीएच अधीक्षक डॉ.अलका झा, डीपीएम जीविका डॉ. ऋचा गार्गी व रसोई में कार्य करने वाली जीविका दीदियों ने संयुक्त रूप से केक काट कर स्थापना दिवस मनाया।

Advertisement

इस अवसर पर डॉ.अलका झा ने कहा जीविका द्वारा चलाये जा रहे दीदी की रसोई की कार्यों की जितनी प्रशंसा की जाए वो कम होगी।

उन्होंने कहा कि जीविका दीदी की रसोई स्वच्छता का ध्यान रखते हुए स-समय मरीजों को गुणवत्तापूर्ण भोजन मुहैया करवा रही है। इसकी सेवा से मरीज, उनके परिजन के साथ डीएमसीएच के कर्मी भी बेहद खुश व संतुष्ट हैं।

Advertisement

वहीं डीपीएम जीविका डॉ.ऋचा गार्गी ने बताया कि जीविका दीदी की रसोई का सफलतापूर्वक संचालन करते हुए आज एक वर्ष पूर्ण हो चूका है।

उन्होंने कहा कि यहाँ 50 जीविका दीदी,10 सहायकों की मदद से लगभग 700 मरीजों को तीन वक़्त भोजन मुहैया करवाया जा रहा है। साथ ही परिजनों व आगुन्तकों को सस्ते दरों पर भोजन व नाश्ते का प्रबंध किया गया है।

उन्होंने यह भी बताया कि जीविका दीदी की रसोई को हर माह औसतन 3.50 लाख रुपये का मुनाफ़ा हो रहा है। दरभंगा जिला की जीविका दीदी विभिन्न रोज़गारों से जुड़ कर आर्थिक व सामाजिक रूप से सबल कर विकास के नित्य नए आयाम गढ़ रही है।

Advertisement

इस अवसर पर दीदी की रसोई से जुड़ी जीविका दीदियों के चेहरे पर जबरदस्त ख़ुशी व उत्साह दिखाई दे रहा था।

कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए युवा पेशेवर गैर कृषि तृषा,संचार प्रबंधक राजा सागर,सामुदायिक समन्वयक रेनू  कुमारी,सोनी कुमारी,रिंकू कुमारी,ज्योति कुमारी,क्षेत्रीय समन्वयक सुजाता कुमारी,शशि शेखर कुमार, कैडर सुनील कुमार एवं अन्य कर्मियों सहित दर्जनों जीविका उपस्थित थे।

Share

Check Also

एम्स निर्माण को स्वीकृति मिलने पर सांसद ने व्यक्त किया हर्ष, कहा – आठ करोड़ मिथिलावासी होंगे लाभान्वित।

दरभंगा: एम्स निर्माण का जल्द शुरू होने के लिए केंद्रीय टेक्निकल टीम के निरीक्षण रिपोर्ट के…