दरभंगा एयरपोर्ट को लेकर डीएम एवं आरईडी के बीच हुई बैठक।
दरभंगा: जिलाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन के कार्यालय प्रकक्ष में दरभंगा एयरपोर्ट के विकास कार्य को लेकर जिलाधिकारी एवं भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण पूर्वी क्षेत्र, कोलकाता के रीजनल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर निवेदिता दुबे, दरभंगा एयरपोर्ट के डायरेक्टर पार्थव सहाय के साथ बैठक हुई।
बैठक में हवाई अड्डा के चाहरदिवारी निर्माण कार्य,बिजली के पोल एवं तार हटाने के कार्य की प्रगति की स्थिति पर चर्चा की गई।
साथ ही यात्रियों को पार्किंग की सुविधा एवं एयरपोर्ट गेट के समीप पर्याप्त प्रकाश एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एवं अन्य यात्री सुविधा विषयों पर भी चर्चा हुई।
बैठक में अपर समाहर्त्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार, संयुक्त निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, अपर समाहर्त्ता विधि व्यवस्था राकेश कुमार रंजन,जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद,अश्वनी कुमार,नीरज प्रकाश एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
सुशासन का प्रतीक बन चुकी है एनडीए सरकार : सांसद।
दरभंगा: भाजपा सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने कहा कि देश और प्रदेश स्तर पर एनडीए सरकार सुशासन क…