Home Featured यदि नीतीश कुमार पलटी नही मारते तो 10 लाख नौकरी का वादा पूरा हो जाता: तेजस्वी।
February 25, 2024

यदि नीतीश कुमार पलटी नही मारते तो 10 लाख नौकरी का वादा पूरा हो जाता: तेजस्वी।

देखिए वीडियो भी।

देखिए वीडियो भी

दरभंगा: हमने अपने 17 महीने के कार्यकाल में उप मुख्यमंत्री रहते हुए जितना काम किया, उम्मीद कीजिए कि जब हम पांच साल के लिए मुख्यमंत्री बनेंगे तो बिहार का कितना विकास करेंगे। इसलिए एक बार आप लोग मुझे मुख्यमंत्री बनाएं और मेरा पांच साल का काम देखें। हम आप लोगों को नया बिहार बनाकर देंगे।ये बातें रविवार को पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कही। वे जन विश्वास यात्रा के तहत शहर के मेडिकल ग्राउंड में लोगों को संबोधित कर रहे थे। श्री यादव को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग सुबह 10 बजे से ही इंतजार कर रहे थे। लेकिन वे देर शाम 08.05 बजे पहुंचे और 08.15 बजे रवाना हो गए। बस की छत पर खड़े होकर उन्होंने कहा कि हमारी रफ्तार से घबराकर पलटू चाचा ने पलटी मार ली, यह तो आप लोगों ने देखा ही है। अब भाजपा की घबराहट देखिए कि दो मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आ रहे हैं। लेकिन यह बेटा घबराने वाला नहीं है। हम चुनावों में अपनी ताकत दिखाएंगे।

Advertisement

उन्होंने कहा कि यदि नीतीश कुमार पलटी नहीं मारते तो हम 10 लाख नौकरी का वादा पूरा कर देते। हमने 17 महीने 5 लाख नौकरी दी। जो लोग 10 लाख नौकरी के वादा का मजाक उड़ाते थे, उन्होंने देख लिया कि कैसे 17 महीने में हमने 5 लाख नौकरियां दी।

Advertisement

उन्होंने कहा कि हम आप दरभंगा वासियों से बहुत प्यार करते हैं और आग्रह करते हैं कि तीन मार्च को आप लोग पटना आएं। हम लोग पटना के गांधी मैदान में मिलेंगे। वहां राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि आप दरभंगा वासियों का मैं आभारी हूं कि आप लोग सुबह से मेरा इंतजार करते रहे और शाम तक हमारे इंतजार में यहां डटे रहे। लेकिन हमारे पास समय की कमी है। हमें मधुबनी भी जाना है।

Advertisement

तेजस्वी यादव के मेडिकल ग्राउंड में पहुंचते ही युवाओं ने तालियों व तारों से उनका जोरदार अभिनंदन किया। बस पर उनके साथ पूर्व मंत्री ललित यादव, अब्दुल बारी सिद्दीकी, राष्ट्रीय महासचिव सह संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष भोला यादव, राजद के जिला अध्यक्ष उदय शंकर यादव, अफजल अली खान आदि थे। इससे पहले सभा को राजद के कई नेताओं के अलावा डिप्टी मेयर नाजिया सहन, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी, प्रदेश प्रतिनिधि पं. रामनारायण झा, उप महापौर नाजिया हसन, जिला प्रवक्ता मो. असलम, मिथिलेश चौधरी, मो. चांद, गणेश चौधरी आदि नेताओं ने भी संबोधित किया।

उधर, बेला मोड़ के पास अपने समर्थकों के साथ पूर्व मेयर ओमप्रकाश खेड़िया ने पूर्व डिप्टी सीएम का भव्य स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ डॉ. सीसी नागेंद्र, पार्षद शत्रुघ्न प्रसाद यादव, महादेव यादव, राम आशीष यादव, नागेश ठाकुर, प्रवीण ठाकुर, मो. असगर, सुरेश पासवान, नेहाल अहमद खान, विजय महतो, जगदीश राम, विजय राम, प्रदीप ठाकुर, मो. लाल बाबू एवं अन्य नेता मौजूद थे।

Share

Check Also

सुशासन का प्रतीक बन चुकी है एनडीए सरकार : सांसद।

दरभंगा: भाजपा सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने कहा कि देश और प्रदेश स्तर पर एनडीए सरकार सुशासन क…