Home Featured दरभंगा में एंट्री करते ही फूलों की बारिश से हुआ तेजस्वी का स्वागत।
February 25, 2024

दरभंगा में एंट्री करते ही फूलों की बारिश से हुआ तेजस्वी का स्वागत।

दरभंगा: बिहार के नेता प्रतिपक्ष सह बिहार पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव रविवार की देर शाम जन विश्वास यात्रा को लेकर दरभंगा पहुंचे। तेजस्वी यादव का रथ जैसे ही तारालाही पहुँचा, सुबह से ही अपने नेता के इंतजार में खड़े समर्थकों के सब्र का बांध टूट पड़ा। सैकड़ो की संख्या में मौजूद समर्थक उनके जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। समर्थकों ने जेसीबी से उनपर फूलों की बारिश की। हालांकि तेजस्वी रथ से बाहर नहीं निकले और रथ के अंदर से ही हाथ हिलाकर समर्थकों का अभिवादन किया। रथ में उनके साथ अब्दुलबारी सिद्दीकी, ललित यादव एवं भोला यादव भी मौजूद थे। तारालाही से आगे बढ़कर जैसे ही उनका रथ एकमी पहुंचा, समर्थकों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया। सभी उनकी एक झलक पाने को बेताब दिख रहे थे। एकमी में तेजस्वी ने संक्षेप में पटना में आयोजित कार्यक्रम के विषय मे जानकारी देते हुए सभी को पटना पहुंचने का आह्वान किया।

Advertisement

इसके बाद उनका जन विश्वास यात्रा रथ मुख्य कार्यक्रम केलिए कर्पूरी चौक की ओर बढ़ चला।

Share

Check Also

सुशासन का प्रतीक बन चुकी है एनडीए सरकार : सांसद।

दरभंगा: भाजपा सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने कहा कि देश और प्रदेश स्तर पर एनडीए सरकार सुशासन क…