जेसीबी से बने गड्ढे में डूबने से बच्ची की मौत।
दरभंगा: जिले के सिंहवाड़ा थानाक्षेत्र के कलिगांव में जेसीबी से बने गड्ढे में मंगलवार की शाम को डूबने से स्व सोनू दास नौ वर्षीय पुत्री अंशु कुमारी की मौत हो गई। दो माह पूर्व इसके पिता का भी मृत्यु हो गई थी। बच्ची के डूबने की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए। ग्रामीणों ने मशक्कत कर जेसीबी से बने गड्ढे के पानी से किशोरी की शव को बाहर निकाला।
जानकारी मिलते ही पहुंची सिंहवाड़ा पुलिस ने शव को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बताया गया है कि मृतक अंशु शौच के लिए जोंक चौर की ओर गई थी। जैसे ही वह जेसीबी से बने गड्ढे के पास गई की पैर फिसल जाने के कारण गहरे पानी में चली गई। साथ गए बच्चे ने हल्ला शुरू किया तो ग्रामीण मौके पर जमा होने लगे।
कलिगांव के मुखिया महेश झा, पंकज झा, रोहित झा, मनोज झा, विनोद राम, मोहन दास आदि ने बताया कि पिता के निधन के अगले माह पुत्री के निधन से परिवार टूट गया है। बेटी के मौत की जानकारी मिलते ही मां आरती देवी सहित अन्य परिजन भी बिलखते हुए मौके पर पहुंच गए। इस घटना से पुरे गांव में शोक की लहर दौङ गई।
सुशासन का प्रतीक बन चुकी है एनडीए सरकार : सांसद।
दरभंगा: भाजपा सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने कहा कि देश और प्रदेश स्तर पर एनडीए सरकार सुशासन क…