ड्रग एजेंसी के कर्मी से हथियार के बल पर नौ लाख की लूट।
दरभंगा: बहेड़ा थाना क्षेत्र के धरौड़ा व माधोपुर चौक के बीच ईंट भट्ठा के पास गत 18 मई की देर शाम बाइक सवार दो युवकों ने पिकअक चालक व उस पर सवार कर्मी से नौ लाख 20 हजार रुपये लूट लिये। बाइक सवार दो अपराधियों ने पहले वैन को रोका। फिर रिवॉल्वर से हवाई फायरिंग की और रुपये लूटकर भाग निकले। पिकअप वैन के चालक राकेश कुमार व शिव ड्रग इंटरप्राइजेज, गौसाघाट के कर्मी दिलीप झा ने बताया कि वे लोग गौसाघाट स्थित एजेंसी से दवा लेकर रोज गाड़ी से जिले की विभन्नि जगहों पर दुकानों में दवा पहुंचाने का काम करते हैं।
इसी क्रम गुरुवार की रात बिरौल के दुकानदारों को दवा पहुंचाकर व उनसे दवा की कीमत लेकर रात करीब नौ बजे गौसाघाट लौट रहे थे। तभी धरौड़ा व माधोपुर चौक के बीच एक ईंट भट्ठा के पास बाइक पर सवार दो अराधियों ने वैन को ओवरटेक करते हुए आगे आकर गाड़ी को रोक दिया। फिर गाड़ी पर चढ़कर रिवॉल्वर से हवाई फायरिंग करते हुए एक थैले में रखे नौ लाख 20 हजार रुपया लूटकर भाग निकले। इस मामले में ड्रग एजेंसी के मालिक शंभुनाथ प्रसाद ने बहेड़ा थाने में आवेदन दिया है। बहेड़ा एसएचओ बीके ब्रजेश ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। उन्होंने घटना को संदेहास्पद बताया। एसडीपीओ डॉ. कुमार सुमित ने कहा कि इस लूटकांड में शामिल अपराधियों को पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी।
शहर में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान का आईजी ने लिया जायजा।
दरभंगा: जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात नियम सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से मिथिला …