मुर्गा फार्म में आग लगने से लाखों के मुर्गे मुर्गियों की जलने से मौत।
दरभंगा: जिले के हायाघाट थाना क्षेत्र के घोषरामा गांव के बांध किनारे स्थित मुर्गा फॉर्म में सोमवार को बिजली की चिंगारी से लगी आग में लाखों रुपए मूल्य के मुर्गे मुर्गियों की जलने से मौत हो गई। घटना करीब साढ़े दस बजे दिन की बताई जाती है। बताया जाता है कि बिजली की चिंगारी से लगी आग ने देखते हीं देखते विकराल रूप धारण कर लिया।
सूचना पर स्थानीय थाना की पुलिस अग्नि शमन गाड़ी के साथ मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों एवं दमकल कर्मियों के घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। फार्म हाउस के मालिक बिक्की राज सिंह के मुताबिक ग्यारह हजार बिजली के तार से निकली चिंगारी से मुर्गा फॉर्म में आग लग गई। जिससे लाखों रुपए मूल्य की क्षति हुई है। हालांकि आग की लपटों के बीच कुछ मुर्गा को बाहर निकाला गया।
सांसद के द्वारा बाढ़ पीड़ितों के बीच चूड़ा, चीनी, बिस्कुट तथा कुरकुरे का कराया गया वितरण।
दरभंगा: किरतपुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के छह गांवो मे सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर के स…