Home Featured डीएम ने किया पोलिंग बूथ दरभंगा पोर्टल का शुभारंभ।
April 2, 2024

डीएम ने किया पोलिंग बूथ दरभंगा पोर्टल का शुभारंभ।

दरभंगा: लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन के द्वारा दरभंगा एनआईसी से पोलिंग बूथ दरभंगा पोर्टल का शुभारंभ किया गया।

Advertisement

उन्होंने कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के चुनाव की प्रक्रिया को सरल और सहज ढंग से और दरभंगा जिले के निर्वाचन से संबंधित सभी जानकारी को प्राप्त कर सकते है।

उन्होंने कहा कि इस पोर्टल के माध्यम से कोई भी मतदाता कहीं से भी बैठे-बैठे अपने मतदान केंद्र की संख्या,मतदान का क्रमांक,मतदान केंद्र पर आधारभूत सुविधा,अधिकारियों का मोबाइल नंबर आदि सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Advertisement

इस पोर्टल का उद्देश्य यह है कि किसी भी मतदान केंद्र पर कोई भी मतदाता या मतदान कर्मी गूगल मैप की सहायता से वहां पर जा सकेंगे। यह पोर्टल सभी मतदाताओं के लिए अतिउपयोगी है।

उन्होंने कहा कि इसमें दरभंगा जिले के सभी 2939 बूथों की जानकारी उपलब्ध है।

इस अवसर पर उप निदेशक जन-संपर्क सत्येंद्र प्रसाद, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था राकेश रंजन, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार एवं राजीव कुमार झा डीईओ दरभंगा आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share

Check Also

भाजयुमो जिलाध्यक्ष के पिता को श्रद्धांजलि देने दरभंगा पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल। 

दरभंगा: भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष बालेंदु झा बालाजी के पिता के मरणोपरांत श्रद्धांजलि…