Home Featured राज्यसभा सांसद के रूप में संजय झा ने मैथिली में ली शपथ।
April 4, 2024

राज्यसभा सांसद के रूप में संजय झा ने मैथिली में ली शपथ।

देखिए वीडियो भी।

देखिए वीडियो भी

दरभंगा: जदयू के राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार झा ने गुरुवार को नये संसद भवन में राज्यसभा सांसद के रूप में मैथिली में शपथ ली। उपराष्ट्रपति सह राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने उन्हें शपथ दिलाई।

Advertisement

सोशल मीडिया पर इसका वीडियो शेयर करते हुए संजय झा ने लिखा, आज राज्यसभा सदस्य के रूप में मातृभाषा मैथिली में शपथ ग्रहण किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन्होंने आगे लिखा, विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखते हुए, संसद के उच्च सदन में अपने क्षेत्र, प्रदेश एवं देश की जनता से जुड़े अहम मुद्दों को तत्परता से उठाने के लिए प्रतिबद्ध हूं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुन आभार, जिन्होंने मुझे यह सुअवसर प्रदान किया है।

Advertisement
Share

Check Also

सुशासन का प्रतीक बन चुकी है एनडीए सरकार : सांसद।

दरभंगा: भाजपा सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने कहा कि देश और प्रदेश स्तर पर एनडीए सरकार सुशासन क…