Home Featured लोकसभा आम निर्वाचन के लिए मास्टर ट्रेनर के द्वारा दिया जा रहा गुणवत्ता युक्त प्रशिक्षण। 
April 4, 2024

लोकसभा आम निर्वाचन के लिए मास्टर ट्रेनर के द्वारा दिया जा रहा गुणवत्ता युक्त प्रशिक्षण। 

दरभंगा: लोकसभा आम निर्वाचन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन के आदेश के आलोक में मतदान कार्यों में किसी प्रकार की वाधा उत्पन्न नहीं हो गुणवत्ता युक्त प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग-सह-जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद द्वारा बताया गया कि +2 बीकेडी (जिला स्कूल),लहेरियासराय में,+2 एमएल एकेडमी,लहेरियासराय में,तथा +2 शफी मुस्लिम उच्च विद्यालय,लहेरियासराय में मास्टर ट्रेनर के द्वारा द्वितीय मतदान पदाधिकारी को प्रशिक्षण छोटे-छोटे ग्रुप बनाकर दिया जा रहा है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि द्वितीय मतदान पदाधिकारी p2 4907 को प्रशिक्षण दिया जाना था,जिनमें 4675 उपस्थित हुए एवं 232 अनुपस्थित रहे। बिना सूचना के प्रशिक्षण सत्र से अनुपस्थित रहने वाले प्राधिकारियों और मतदान कर्मियों पर विधि संवत कार्रवाई करने के लिए वरीय पदाधिकारी कार्मिक कोषांग को प्रतिवेदन दिया गया है

उन्होंने कहा कि अनुपस्थित कर्मियों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
Share

Check Also

सुशासन का प्रतीक बन चुकी है एनडीए सरकार : सांसद।

दरभंगा: भाजपा सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने कहा कि देश और प्रदेश स्तर पर एनडीए सरकार सुशासन क…