मुंसिफ सह न्यायिक दण्डाधिकारी को स्थानांतरण पर दी गई विदाई।
दरभंगा: बेनीपुर न्यायालय परिसर में मुंसिफ सह न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी अभिषेक आनंद के स्थानांतरण होने पर विदाई समारोह का आयोजन अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी संगीता रानी की अध्यक्षता में किया गया।
मौके पर एसीजेएम श्रीमती रानी ने कहा कि स्थानांतरण नौकरी का एक हिस्सा है परंतु न्यायिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ लगभग तीन साल का साथ छूटने का थोड़ा दर्द तो जरूर होता है। न्यायिक पदाधिकारी अभिषेक आनंद पदोन्नति पश्चात एसीजेएम बने हैं, जिसके लिए भी कर्मचारियों ने उन्हें बधाई दी। ज्ञात हो कि अभिषेक आनंद ने बेनीपुर न्यायालय में 6 जून 2022 को मुंसिफ सह न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी के पद पर योगदान दिया था। वर्तमान में दरभंगा न्यायालय में स्थानांतरण हुआ है, जहां वे एसीजेएम के पद पर योगदान देंगे।
मौके पर एसडीजेएम प्रमोद रंजन, सिरिश्तेदार सुनील कुमार कर्ण, नाजिर संतोष कुमार, न्यायालय कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष राजकमल झा, लिपिक संजय कुमार, सिस्टम असिस्टेंट विकास कुमार, उदित कुमार, कुमार गौरव आदि मौजूद थे।
सांसद के द्वारा बाढ़ पीड़ितों के बीच चूड़ा, चीनी, बिस्कुट तथा कुरकुरे का कराया गया वितरण।
दरभंगा: किरतपुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के छह गांवो मे सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर के स…