दस दिवसीय निशुल्क मशरूम उत्पादन एवं व्यवसाय प्रशिक्षण शिविर संपन्न।
दरभंगा: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में चल रहे 10 दिवसीय निशुल्क मशरूम उत्पादन एवं व्यवसाय प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुए। सभी सहभागियों के बहुविकल्पीय लिखित, साक्षात्कार एवं प्रायोगिक परीक्षा में प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र भी दिया गया। वहीं पूर्व में बकरी पालन का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 35 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया।
इस अवसर पर फैकल्टी खुशबू कुमारी, सहायक नीतीश कुमार, अंकित कुमार तथा प्रशिक्षक उमानाथ झा, रजनी कुमारी तथा मशरूम के मास्टर ट्रेनर प्रतिभा झा आदि लोग भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।
दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…