Home Featured दोनार के निकट बस पड़ाव निर्माण के लिए भूमि चिन्हित करने का आयुक्त ने दिया निर्देश।
3 weeks ago

दोनार के निकट बस पड़ाव निर्माण के लिए भूमि चिन्हित करने का आयुक्त ने दिया निर्देश।

दरभंगा: प्रमंडलीय आयुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को रोड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (आरटीए) और बस पड़ाव सुरक्षित जमा निर्धारण समिति की बैठक हुई। आयुक्त ने नगर निगम क्षेत्र में दोनार के पास बस पड़ाव निर्माण के लिए सरकारी भूमि चिन्हित करने का निर्देश अपर समाहर्ता को दिया।

Advertisement

इसके अलावा एकमी के पास भी सरकारी जमीन को चिन्हित कर बस पड़ाव निर्माण पर विचार किया गया। नगर निगम क्षेत्र में बड़ी बसों का परिचालन प्रतिबंधित किया गया है। ऐसे में दोनार या एकमी में बस पड़ाव बनने से नागरिक सुविधाओं का विस्तार होगा। समस्तीपुर में सिंघिया मौजा, जहांगीरपुर, शिवाजीनगर, रोसडा और मधुबनी में लखनौर बस स्टैंड के निर्माण के लिए भी समीक्षा की गई।

Advertisement

बैठक में बस मालिकों की ओर से प्राप्त 10 आपत्ति आवेदनों की सुनवाई कर निष्पादन किया गया। सुरक्षित जमा राशि के संबंध में भी मामला आया जिस पर विचार किया गया। बैठक में डीएम राजीव रौशन, आरटीओ राजेश कुमार, अपर समाहर्ता नीरज कुमार दास, उप निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share

Check Also

सांसद के द्वारा बाढ़ पीड़ितों के बीच चूड़ा, चीनी, बिस्कुट तथा कुरकुरे का कराया गया वितरण।

दरभंगा: किरतपुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के छह गांवो मे सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर के स…