दोनार के निकट बस पड़ाव निर्माण के लिए भूमि चिन्हित करने का आयुक्त ने दिया निर्देश।
दरभंगा: प्रमंडलीय आयुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को रोड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (आरटीए) और बस पड़ाव सुरक्षित जमा निर्धारण समिति की बैठक हुई। आयुक्त ने नगर निगम क्षेत्र में दोनार के पास बस पड़ाव निर्माण के लिए सरकारी भूमि चिन्हित करने का निर्देश अपर समाहर्ता को दिया।
इसके अलावा एकमी के पास भी सरकारी जमीन को चिन्हित कर बस पड़ाव निर्माण पर विचार किया गया। नगर निगम क्षेत्र में बड़ी बसों का परिचालन प्रतिबंधित किया गया है। ऐसे में दोनार या एकमी में बस पड़ाव बनने से नागरिक सुविधाओं का विस्तार होगा। समस्तीपुर में सिंघिया मौजा, जहांगीरपुर, शिवाजीनगर, रोसडा और मधुबनी में लखनौर बस स्टैंड के निर्माण के लिए भी समीक्षा की गई।
बैठक में बस मालिकों की ओर से प्राप्त 10 आपत्ति आवेदनों की सुनवाई कर निष्पादन किया गया। सुरक्षित जमा राशि के संबंध में भी मामला आया जिस पर विचार किया गया। बैठक में डीएम राजीव रौशन, आरटीओ राजेश कुमार, अपर समाहर्ता नीरज कुमार दास, उप निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
सांसद के द्वारा बाढ़ पीड़ितों के बीच चूड़ा, चीनी, बिस्कुट तथा कुरकुरे का कराया गया वितरण।
दरभंगा: किरतपुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के छह गांवो मे सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर के स…