बिल जमा नहीं करने पर विभाग ने काटी तीन सौ घरों की बिजली, अंधेरा में डूबा इलाका।
दरभंगा: बिजली विभाग का बकायदारों के खिलाफ अभियान जारी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को केवटी प्रखंड के जलवाड़ा वार्ड के मुसहरी टोल में करीब 300 लोगों की बिजली काट दी गई। बिल बकाया होने के कारण विभाग ने एक ही दिन में बिजली कनेक्शन विच्छेद कर दिया। अब यह पूरा इलाका अंधेरे में डूब गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बिना किसी पूर्व सूचना के बिजली काटी गई। जगदीश राम ने बताया कि विभाग ने कोई नोटिस नहीं दिया और अचानक बिजली काट दी। अगर जल्द बिजली बहाल नहीं हुई तो लोग प्रखंड मुख्यालय में प्रदर्शन करेंगे।

बुचिया देवी ने आरोप लगाया कि विभागीय कर्मियों ने झूठ बोलकर पोल पर चढ़कर बिजली काट दी। कहा कि शॉर्ट सर्किट ठीक करना है और बिजली बंद कर दी। लोगों ने सरकार से मांग की कि कुछ सहूलियत दी जाए।

इस संदर्भ में जलवाड़ा फीडर के जूनियर इंजीनियर रणजीत कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जलवाड़ा पंचायत के वार्ड नंबर 6 के मुसहरी टोल के 70 उपभोक्ताओं का बिजली काटा गया है। इन लोगों के द्वारा बिजली विभाग का काफी दिनों से पैसा बकाया रखा गया था। बिजली बिल लोग नहीं दे रहे थे।

उन्होंने कहा कि कई बार टोले पर जाकर लोगों से कहा गया कि आप लोग बिजली बिल जमा कीजिए। लेकिन यह लोग बिजली बिल देने को तैयार नहीं थे, जिसके कारण इन लोगों का बिजली काट दिया गया है। बिजली बिल जमा करते ही इन सभी लोगों का बिजली फिर से चालू कर दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि फीडर क्षेत्र के विशनपुर, चक्का, बगडीहा, ननौरा, बेहटवारा समेत कई अन्य गांव का भी बिजली विक्षेप किया गया था। लोग बिजली का बिल जमा करने आए हैं। फिर उन सभी लोगों का बिजली चालू कर दिया गया है।

दो समुदायों के बीच हुए आपसी झड़प मामले में दोनों पक्षों से तीन-तीन गिरफ्तार।
दरभंगा: कुशेश्वरस्थान थाना अंतर्गत केवटगामा पछियारी में दो समुदायों के बीच हुई आपसी झड़प के…