मजदूरी के लिए पंजाब गए युवक 22 दिनों से लापता, परिवार में भय का माहौल।
दरभंगा: हायाघाट का एक युवक पिछले 22 दिनों से लापता है। युवक 1 मार्च को अपने दो साथियों के साथ मजदूरी के लिए पंजाब के अंबाला गया था। युवक की पत्नी के मुताबिक, तीनों अंबाला स्टेशन पर उतरे दो लोग अपने अपने किराए के कमरे पर चले गए, जबकि मेरे पति स्टेशन पर ही थे। 11 मार्च को फोन आया था, लेकिन उसके बाद से कुछ पता नहीं चल रहा है।

मामला घोषरमा पंचायत के वार्ड 1 का है। यहां का रहने वाला प्रमोद राम पिछले 22 दिनों से लापता है। पत्नी बबीता देवी ने बताया कि प्रमोद 1 मार्च को कमाने के लिए घर से अंबाला गया था। पुल निर्माण कार्य में मजदूरी करता था। लेकिन अंबाला पहुंचने के बाद से उसका कोई पता नहीं चल रहा है। परिवार के लोग लगातार फोन कर रहे हैं,लेकिन संपर्क नहीं हो पा रहा।

परिजनों ने बताया कि थाना में आवेदन दिया गया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रमोद राम की पत्नी बबीता देवी ने कहा कि 11 मार्च को किसी दूसरे के फोन से उसने कॉल किया था। बताया कि उसका मोबाइल छीन लिया गया है। उसके साथ मारपीट हो रही है। किसी से बात नहीं करने दिया जा रहा। जब उससे पूछा गया कि वह कहां है, तो फोन छीनकर काट दिया गया।
प्रमोद राम की चार बेटियां हैं। पत्नी बच्चों के साथ गांव में रहती है। वहीं, घोषरामा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद अफरोज ने कहा कि परिवार बहुत परेशान हैं। जिला प्रशासन और पुलिस से अपील है कि जल्द से जल्द प्रमोद राम को खोजा जाए।

स्थानीय चौकीदार रमेश कुमार दास ने बताया कि प्रमोद राम घोषरामा के वार्ड नंबर 1 के बुच्ची राम के साथ अंबाला गया था। बुच्ची राम अपने परिवार के साथ वहां है, लेकिन प्रमोद राम का कोई पता नहीं है। सूचना मिलने पर वह परिवार से मिलने गए थे और थाना में आवेदन देने की सलाह दिये हैं।

वहीं, हयाघाट थानाध्यक्ष रुदल कुमार ने बताया कि मैं 2 दिन से नहीं था। विभागीय कार्य से हाई कोर्ट पटना गया था। अब आ गया हूं तो मामला को देखता हूं।

जीविका दीदियों ने डीएमसीएच में मंत्री को घेरा।
दरभंगा: बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्…