पंचायत सचिव संघ ने नौ सूत्री मांगों के समर्थन में किया प्रदर्शन।
दरभंगा: बिहार राज्य पंचायत सचिव संघ, जिला शाखा ने मंगलवार को राज्य स्तरीय एवं स्थानीय नौ सूत्री मांगों की पूर्ति के लिए जिलाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन किया। लहेरियासराय स्थित पोलो फील्ड से प्रदर्शन आरंभ होकर आयुक्त कार्यालय, आईजी कार्यालय, व्यवहार न्यायालय, लहेरियासराय टावर, ब्रजकिशोर पथ, लोहिया चौक का भ्रमण कर कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर पहुंचा। जिला संघ के अध्यक्ष नीतीश कुमार की अध्यक्षता में रैली आयोजित किया गया। जिला संगठन मंत्री कुणाल कुमार ने संबोधित करते हुए नौ सूत्री मांगों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि पंचायत सचिव पदस्थापन नियमावली में गृह जिला में पदस्थापन का प्रावधान किया जाए, क्योंकि सभी पंचायत सचिव अल्प वेतनभोगी हैं और उन्हें दो सौ-तीन सौ किलोमीटर घर से दूर पदस्थापित कर दिया गया है।

जिस कारण वे लोग छुट्टी में भी अपने परिवार को ससमय ईलाज भी नहीं करवा पाते हैं। बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री फूल कुमार झा ने कहा कि राज्य सरकार पंचायत सचिवों के साथ अन्याय कर रही है। दूर-दराज जिला में पद स्थापित रहने के कारण जीवन असुरक्षित है। मौके पर कुमार शुभम, अविनाश कुमार, आलोक झा, नवनीत कुमार, सतीश कुमार, अंशु प्रिया, सोनी कुमारी, दिव्या कुमारी, पूजा कुमारी आदि उपस्थित थे।

जीविका दीदियों ने डीएमसीएच में मंत्री को घेरा।
दरभंगा: बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्…