सांसद ने ठोका पांच करोड़ के मानहानि का मुकदमा।
दरभंगा: दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर ने अपनी छवि को खराब करने एवं सोशल मीडिया आदि के माध्यम से दुष्प्रचार करने वाले के विरूद्ध पांच करोड़ के मानहानि का मुकदमा दायर किया है। इसको लेकर उन्होंने सकतपुर थाना क्षेत्र के लगमा गांव निवासी उपेन्द्र नारायण राय के 50 वर्षीय पुत्र अखिलेश राय के विरुद्ध कई गंभीर आरोप लगाते हुए दरभंगा व्यवहार न्यायालय में सब जज द्वितीय की अदालत में अपना नालिसी दाखिला करवाया है।

सांसद श्री ठाकुर ने अखिलेश राय के विरुद्ध आरोप लगाया है कि कुछ राजनीतिक दल के प्रभाव में आकर विगत दो वर्षों से उनके राजनीतिक छवि को धूमिल करने का साजिश किया गया। उन्होंने बताया है कि प्रतिवादी श्री राय ने दरभंगा सहित सोशल, इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के साथ-साथ समाज में उनके विरुद्ध कई ऐसे बयान दिए जिसके कारण उनको चुनाव के दौरान और उसके बाद शारीरिक, मानसिक और आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है।
इसको लेकर सांसद ने पांच करोड़ रुपयों की मानहानि मुआवजे की मांग की है।
महिला की न्यूड फोटो वायरल करने के मामले में सारण जिला से युवक गिरफ्तार।
दरभंगा: महिला की न्यूड फोटो वायरल करने मामले में साइबर थाना की पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध ब…