बाइक की डिक्की से पैसा उड़ाने के आरोप में एक महिला गिरफ्तार।
दरभंगा: लहेरियासराय थाने की पुलिस ने डिक्की से रुपये उड़ाने के मामले में एक महिला आरोपित को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति ने बताया कि गुदरी बाजार से बहादुरपुर थाना क्षेत्र के अंदामा गांव के रहने वाले रघुवंश सिंह की डिक्की से एक लाख 40 हजार रुपये निकाल लिये गये थे। उस मामले में घटना को अंजाम देने में एक बाइक की पहचान की गयी। वह बाइक पटना जिले के परसा बाजार की रहने वाली रोहित कुमार की पत्नी काजल कुमारी के नाम से रजिस्टर्ड था। उसे गिरफ्तार किया गया है।
जिले में एक दिन में मिली तीन लाश, दो अज्ञात।
दरभंगा: जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों सोमवार को तीन लाशे मिली है। इसमें अहले सुबह भालपट्ट…