Home Featured साइबर कैफे संचालक से लाखों की लूट।
January 27, 2023

साइबर कैफे संचालक से लाखों की लूट।

दरभंगा: सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भरवाड़ा कमतौल पथ पर नासिरगंज सोलर प्लांट के निकट साइबर कैफे संचालक से हुई लूट के मामले में कैफे संचालक भगवतीपुर के कोभी चौक निवासी नरेश यादव के बेटे कपिल कुमार यादव ने चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ सिंहवाड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि 25 जनवरी की देर शाम वे कटका में स्थित अपने साइबर कैफे को बंद कर वापस घर लौट रहे थे। भरवाड़ा कमतौल पथ पर नासिरगंज सोलर प्लांट के निकट एक युवक उसकी बाइक के आगे आकर खड़ा हो गया। जैसे ही कपिल ने बाइक रोकी उस अज्ञात युवक ने उसको धक्का देकर नीचे गिरा दिया और उसका मोबाइल छीन लिया। इसी बीच तीन अन्य युवक वहां आ पहुंचे। सभी ने मिलकर कपिल यादव के साथ मारपीट शुरू कर दी और उसकी जेब में रखे एक लाख 46 हजार रुपए निकालकर घने बगीचे की ओर भाग निकले।

Advertisement

उसने किसी तरह एक राहगीर के मोबाइल की मदद से घरवालों को घटना की सूचना दी। घरवालों ने इसकी सूचना सिंहवाड़ा थाना अध्यक्ष को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला कर आरोपियों का सुराग लगाया जा रहा है। थाना अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। शीध्र ही घटना का उद्भेदन कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share

Check Also

चोरी के चार लाख से अधिक कैश के साथ, अंतरराज्यीय गिरोह के सात गिरफ्तार।

दरभंगा: जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हो रहे चोरी एवं गृहभेदन की घटना पर रोकथाम के लि…