गबन के आरोप में वार्ड सदस्य एवं सचिव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज।
दरभंगा: सिंहवाड़ा प्रखंड एवं कमतौल थाना क्षेत्र के हरिहरपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड सात में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत हर घर नल का जल योजना के तहत क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कनौर गांव निवासी रहमतुल्लाह एवं सचिव कनौर गांव निवासी गोपी कुमार साह के विरूद्ध 772660 रुपये गबन कर लिए जाने की प्राथमिकी संबंधित पंचायत सेवक प्रमोद कुमार सिंह ने कमतौल थाना में दर्ज करायी है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार दोनो नामजदों ने प्राक्कलित 1831900 रूपये का हस्तान्तरण कर लिए जाने के बाद भी तीन माह की जगह चार साल में भी कार्य पूरा नहीं किया है।
नापी पुस्तिका के अनुसार मात्र 1026340 रुपये का ही कार्य किया है। शेष सरकारी राशि 772660 रुपए का दुरुपयोग एवं गबन कर लिया है। इस संदर्भ में सिंहवाड़ा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी के आदेशानुसार दोनों नामजदों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी है। अनुसंधान सअनि गोपाल कुमार गुप्ता कर रहे हैं।
चोरी के चार लाख से अधिक कैश के साथ, अंतरराज्यीय गिरोह के सात गिरफ्तार।
दरभंगा: जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हो रहे चोरी एवं गृहभेदन की घटना पर रोकथाम के लि…