आगलगी में तीन घर जल कर राख।
दरभंगा: कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के बरनियां गांव में बीते शुक्रवार की देर रात अगलगी की घटना में तीन घर जलकर राख हो गये। ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

घटना में तीन लाख से अधिक की संपत्ति आग की भेंट चढ़ गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार खाना बनाने के दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी से छोटू के घर में आग लगी और आग ने देखते ही देखते रामफल राय और श्याम सुंदर राय के घर को अपनी चपेट में ले लिया। तीनों घर धू-धूकर जलने लगा। ग्रामीण मौके पर पहुंचे और अपने संसाधनों से कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाने में कामयाब हुए। घटना की सूचना अंचल प्रशासन को दिए जाने की जानकारी ग्रामीणों ने दी है।
प्रॉपर्टी डीलर अपहरण मामले में एक गिरफ्तार।
दरभंगा: सदर थाना क्षेत्र के चर्चित प्रॉपर्टी डीलर मनीष अपहरण मामले में ढाई महीने बाद पुलिस…