Home Featured दरभंगा हवाई अड्डा के सिविल इन्कलेव के निर्माण हेतु 1.35 एकड़ जमीन करायी गयी उपलब्ध।
March 3, 2023

दरभंगा हवाई अड्डा के सिविल इन्कलेव के निर्माण हेतु 1.35 एकड़ जमीन करायी गयी उपलब्ध।

दरभंगा: जिलाधिकारी राजीव रौशन द्वारा दरभंगा हवाई अड्डा के सिविल इन्कलेव के निर्माण हेतु 1.35 एकड़ भूमि मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, बिहार, पटना को अन्तर्विभागीय भू-हस्तांतरण हेतु उपलब्ध करा दी गयी। जमीन उपलब्ध हो जाने से दरभंगा हवाई अड्डा के सिविल एनक्लेव का निर्माण का रास्ता साफ हो गया है, इससे यात्रियों का हवाई अड्डे पर ठहरने एवं बैठने के साथ-साथ अन्य विशेष सुविधा भी उपलब्ध हो जाएगी।

Advertisement

3 मार्च 2023 को समाहर्त्ता दरभंगा द्वारा हस्ताक्षरित भूमि हस्तांतरण पत्र के अनुसार दरभंगा सदर अंचल अन्तर्गत मौजा- वासुदेवपुर, थाना नं0-449, खाता नं.-2342 के खेसरा नं.- 2583, 2584, 2604, 2625, 2627, 2675, 2676 , 2690, 2693, 2701, 2734 एवं 2735 के कुल रकवा -1.35 एकड़ अनावाद बिहार सरकार की भूमि दरभंगा हवाई अड्डा पर CIVIL ENCLAVE के निर्माण हेतु मंत्रिमंडल सचिवालय, बिहार, पटना को निःशुल्क अन्तर्विभागीय भू-हस्तांतरण की स्वीकृति विभागीय शर्तो एवं इस शर्त के साथ प्रदान की गयी कि जिस प्रयोजनार्थ भू-हस्तांतरित की जा रही है, उसकी उपयोगिता नहीं रहने पर भूमि राजस्व विभाग को स्वतः वापस हो जाएगी।

Share

Check Also

चोरी के चार लाख से अधिक कैश के साथ, अंतरराज्यीय गिरोह के सात गिरफ्तार।

दरभंगा: जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हो रहे चोरी एवं गृहभेदन की घटना पर रोकथाम के लि…