Home Featured दरभंगा में अपराधियों के हौसले बुलंद, स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर लूटा।
March 21, 2023

दरभंगा में अपराधियों के हौसले बुलंद, स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर लूटा।

देखिए वीडियो भी।

देखिए वीडियो भी 👆

दरभंगा: अपराधियों के तांडव से जिला पूरी तरह सहम गया है। लगता है पूरे जिले पर अपराधियों का राज है। उनके लिए समय की भी कोई पाबंदी नहीं रह गई। दिन दहाड़े तथा सरेआम घटना को अंजाम देकर निकल जाते हैं। पुलिस की सारी व्यवस्था इन शातिर अपराधियों के सामने बौनी साबित हो रही है। अपराधी इतने बेखौफ है कि भीड़ भरे इलाके में भी इत्मीनान से घटना को अंजाम दे डालते हैं। जबकि पुलिस अब भी अपने पुराने अंदाज पर कायम है।

ताजा मामला जिले के बिशनपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है। यहां अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर घायल कर दिया और सोना चांदी सहित नगद लूट कर फरार हो गए।

घायल की पहचान लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बेलवा गंज निवासी कामेश्वर प्रसाद के पुत्र कुमार भास्कर उर्फ लोकेश के रूप में हुई है।

Advertisement

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार की शाम को पीड़ित कुमार भास्कर बिशनपुर बाजार स्थित अपने आभूषण दुकान को बंद कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान रक्सी पुल के पास पूर्व से घात लगाकर बैठे बाइक सवार बदमाशों ने उनको रोक कर लूट की घटना को अंजाम देने लगे। इसका विरोध करने पर व्यवसायी को बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया।

बताया जाता है की बदमाशों ने सोना चांदी के आभूषण के साथ-साथ व्यवसायी का मोटरसाइकिल लूट कर भी भागने में सफल रहे।

पीड़ित के भाई ने बताया कि बीते 6 माह पूर्व भी उनके दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना उनलोगों को थाना के माध्यम से मिली। इसके बाद वे लोग डीएमसीएच पहुंचे हैं।

घायल का इलाज डीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है।

वहीं डीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में सीटी एसपी सागर कुमार झा एवं सदर एसडीपीओ अमित कुमार पहुंचकर छानबीन में जुटे हैं

Share

Check Also

चोरी के चार लाख से अधिक कैश के साथ, अंतरराज्यीय गिरोह के सात गिरफ्तार।

दरभंगा: जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हो रहे चोरी एवं गृहभेदन की घटना पर रोकथाम के लि…