कलयुगी बेटे ने वृद्ध पिता को पीट पीट कर किया जख्मी।
दरभंगा: संपत्ति की लालच में पुत्र ने ही फरीक को मिला कर वृद्ध पिता को पीट पीट कर जख्मी किए जाने के बाद लूटपाट करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित पिता व क्षेत्र के ब्रह्मपुर पूर्वी पंचायत के सोतिया कटैया गांव निवासी स्व जय लाल साह के पुत्र सूकन साह ने अपने छोटे पुत्र लोचन गुप्ता, पुत्रवधु बसंती देवी, सहोदर भाई राम वृक्ष साह, भतीजा अरुण साह एवं अनिल साह के विरूद्ध कमतौल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।आरोप लगाया है कि नामजदों ने बीते रविवार की दोपहर नाजायज मजमा बना कर सभी संपत्ति छोटे पुत्र लोचन के नाम लिख देने की मांग कर गाली-गलौज किया।
चोरी के चार लाख से अधिक कैश के साथ, अंतरराज्यीय गिरोह के सात गिरफ्तार।
दरभंगा: जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हो रहे चोरी एवं गृहभेदन की घटना पर रोकथाम के लि…