कुशेश्वरस्थान के उसरी में किशोर को लगी गोली, डीएमसीएच में भर्ती।
दरभंगा: कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र अन्तर्गत कुशेश्वरस्थान पूर्वी के उसड़ी पंचायत में मंगलवार की देर रात करीब 8.30 बजे को अचानक फायरिंग में एक 14 साल के युवक प्रभात कुमार को गोली लग गई। जख्मी बाल के पिता धर्मेंद्र यादव ने बताया कि उसका घर उसड़ी पंचायत में सड़क के किराने में है। रात के समय में उसका बेटा तीन दोस्तों के साथ दरवाजे पर बैठकर बातचीत कर रहा था। फायरिंग की आवाज सुनकर भागने लगा था। मंगलवार रात को 8 से 8.30 बजे के करीब कोई बदमाश अंधाधुंध फायरिंग की। तीसरी फायरिंग में बालक को गोली लग गई। गोली पीठ के पीछे के बाएं कोहनी के नीचे में लग गई। बेटे का इलाज चल रहा है। दो भाई और दो बहन में प्रभात कुमार दूसरे स्थान पर है। प्रभात कुमार कुशेश्वरस्थान पूर्वी के उत्क्रमित उच्च विद्यालय उसड़ी में 9वीं कक्षा में पढ़ाई करता है। सबसे पहले इसका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुशेश्वरस्थान पूर्वी में किया गया। जहां से उसे रेफर डीएमसीएच कर दिया गया। मंगलवार की रात 1 बजे से ही उसका इलाज डीएमसीएच के सीसीडब्लू में चल रहा है। पिता धर्मेंद्र यादव कह रहे है कि उनका बच्चा अब खतरे से बाहर है। जब हम किसी को देखे ही नहीं तो किस पर आरोप लगाए। बालक का डिजिटल एक्स-रे कराया गया है। वहीं, बेंता ओपी अध्यक्ष सरवर आलम ने बताया कि बच्चे खतरे से बाहर हैं। प्राथमिक पूछताछ कर ली गई है। इलाज चल रहा है। इलाज के बाद उसका बयान लिया जाएगा। कुशेश्वरस्थान थाना एवं तिलकेश्वर ओपी क्षेत्र में पिछले 13 महीने के अन्दर 9 लोगों की हत्या हो चुकी है।
चोरी के चार लाख से अधिक कैश के साथ, अंतरराज्यीय गिरोह के सात गिरफ्तार।
दरभंगा: जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हो रहे चोरी एवं गृहभेदन की घटना पर रोकथाम के लि…