Home Featured दहेज हत्या के फरार आरोपी के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार।
March 23, 2023

दहेज हत्या के फरार आरोपी के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार।

दरभंगा: भालपट्टी ओपी के नवपदस्थापित प्रभारी शैलेश कुमार ने दहेज हत्या के एक मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर काफी सक्रिय हैं। उन्होंने योगदान देते ही फरार आरोपित परिवार पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। परिणामस्वरूप अगले दिन ही कांड के पांच आरोपितों में से एक मुरिया की शकीला खातून ने न्यायालय में सरेंडर कर दिया। चार अभी भी फरार है।

Advertisement

ओपी प्रभारी ने गुरुवार को आरोपितों की फरारी को लेकर न्यायालय से इश्तेहार प्राप्त कर उनके घर पर चिपका दिया। आरोपित जल्द यदि न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करेंगे तो पुलिस उसके घर की कुर्की-जब्ती की कार्रवाई करेगी। ज्ञात हो कि 25 दिसंबर 2022 को मुरिया के अब्दुल्ला की पत्नी समीना अफरीन  की ससुराल वालों ने गला दबाकर हत्या कर दी थी। घटना को लेकर मृतक की मां बिस्फी थाना क्षेत्र के उसराही पतैना निवासी तहमीना खातून ने दहेज हत्या को लेकर पांच लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी। प्राथमिकी में मृतक की सास शकीला खातून, ननद तैहसीन व शुबी नंदोषी महताब एवं पति अब्दुल्लाह को आरोपित बनाया गया था। घटना के बाद से ही सभी आरोपित फरार थे।

Share

Check Also

चोरी के चार लाख से अधिक कैश के साथ, अंतरराज्यीय गिरोह के सात गिरफ्तार।

दरभंगा: जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हो रहे चोरी एवं गृहभेदन की घटना पर रोकथाम के लि…