Home Featured प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने किया एपीएचसी का निरीक्षण।
April 4, 2023

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने किया एपीएचसी का निरीक्षण।

दरभंगा: जिले के सिंहवाड़ा प्रखंड के सढवाड़ा एपीएचसी के निरीक्षण में पहुंचे प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रेमचंद्र ने कम्युनिटी हेल्थ अफसर सीएचओ को सात दिनों से अनुपस्थित पाया। लगातार एपीएचसी से अनुपस्थिति देख प्रभारी ने वहां तैनात एएनएम रीना कुमारी टू एवं साधना कुमारी से पूछताछ की। एपीएचसी पर तैनात तीसरी एएनएम चंचला कुमारी एपीएचसी पर देर से पहुंची। लगातार देर से पहुंचने की शिकायत मिलते ही प्रभारी ने उक्त एएनएम को फटकार लगाई एवं समय पर उपस्थित होने का निर्देश दिया। अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र सढवाड़ा के भवन मरम्मत के कार्य का अधिकारियों ने निरीक्षण किया। एपीएचसी सढवाड़ा पर मरीजों के आने एवं उनको मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया गया। दवा भंडार एवं अन्य उपकरणों का निरीक्षण किया गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों से प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने बात की। लोगों को एपीएचसी से मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया गया। प्रभारी ने बताया कि सात दिनों से अनुपस्थित कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर को अंतिम चेतावनी देते हुए जवाब तलब किया जा रहा है। समुचित जवाब नहीं मिलने के उपरांत इनकी सेवा वापसी की अनुशंसा की जाएगी।साथ ही विलंब से एपीएचसी पहुंचने वाली एएनएम चंचला कुमारी से भी स्पष्टीकरण पूछा जा रहा है।

Advertisement
Share

Check Also

चोरी के चार लाख से अधिक कैश के साथ, अंतरराज्यीय गिरोह के सात गिरफ्तार।

दरभंगा: जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हो रहे चोरी एवं गृहभेदन की घटना पर रोकथाम के लि…