172 बोतल विदेशी शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार।
दरभंगा: जिले के बहेड़ा थाना क्षेत्र के रामपुर उदय गांव में मंगलवार को एएलटीएफ की टीम ने रामपुर उदय चौक पर 172 बोतल विदेशी शराब के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है।
एएलटीएफ के अधिकारी क्षितिज रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की गई जिसमें 172 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया तथा स्थानीय तीन शराब तस्कर राजन झा, सत्यम झा एवं बैजनाथ महतो को रंगे हाथ दबोच लिया। शराब एवं तस्कर को बहेड़ा थाना के हवाले कर दिया गया। बताया जाता कि सत्यम एवं राजन सहोदर भाई है। इस घटना के विरोध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा।
चोरी के चार लाख से अधिक कैश के साथ, अंतरराज्यीय गिरोह के सात गिरफ्तार।
दरभंगा: जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हो रहे चोरी एवं गृहभेदन की घटना पर रोकथाम के लि…