Home Featured बेटे के दिए जख्म को नहीं सह सकी मां, इलाज के दौरान तोड़ा दम।
April 5, 2023

बेटे के दिए जख्म को नहीं सह सकी मां, इलाज के दौरान तोड़ा दम।

दरभंगा: बेटे के हमले से घायल सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के निस्ता छपकी टोला निवासी माशूक बावर्ची की पत्नी महमूदा खातून मुन्नी ने दम तोड़ दिया और बेटा हत्यारा बन गया। जख्मी मुन्नी की मौत डीएमसीएच इलाज के दौरान मंगलवार की देर रात हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा पति को सौंप दिया।शव पहुंचते ही गांव में मातम पसर गया और बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। शव को बुधवार को सुपुर्दे खाक कर दिया गया। इस घटना को लेकर मृतका के पति मो माशूक बावर्ची के आवेदन पर पुत्र निजामुद्दीन उर्फ इफ्तेखार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। है। पुलिस ने आरोपी पुत्र को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त हथियार की तलाश बगल के ही एक डबरे में किया जा रहा है जहां घटना के बाद फेंका गया था।

Advertisement

इलाज के लिए मुन्नी को डीएमसीएच के सर्जरी विभाग में भर्ती कराया गया था।देर शाम उसके ऑपरेशन की तैयारी शुरु हुआ।उसे ऑपरेशन थिएटर में ले जाया गया।लेकिन गंभीर स्थिति देख उसका ऑपरेशन नही किया गया। तत्काल मरहम पट्टी कर आईसीयू में भेज दिया गया।तत्काल जरूरत के हिसाब से दवाईयां और सुई दिया गाया।लेकिन उसकी जान नही बच सकी।

Share

Check Also

चोरी के चार लाख से अधिक कैश के साथ, अंतरराज्यीय गिरोह के सात गिरफ्तार।

दरभंगा: जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हो रहे चोरी एवं गृहभेदन की घटना पर रोकथाम के लि…