बेटे के दिए जख्म को नहीं सह सकी मां, इलाज के दौरान तोड़ा दम।
दरभंगा: बेटे के हमले से घायल सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के निस्ता छपकी टोला निवासी माशूक बावर्ची की पत्नी महमूदा खातून मुन्नी ने दम तोड़ दिया और बेटा हत्यारा बन गया। जख्मी मुन्नी की मौत डीएमसीएच इलाज के दौरान मंगलवार की देर रात हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा पति को सौंप दिया।शव पहुंचते ही गांव में मातम पसर गया और बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। शव को बुधवार को सुपुर्दे खाक कर दिया गया। इस घटना को लेकर मृतका के पति मो माशूक बावर्ची के आवेदन पर पुत्र निजामुद्दीन उर्फ इफ्तेखार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। है। पुलिस ने आरोपी पुत्र को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त हथियार की तलाश बगल के ही एक डबरे में किया जा रहा है जहां घटना के बाद फेंका गया था।
इलाज के लिए मुन्नी को डीएमसीएच के सर्जरी विभाग में भर्ती कराया गया था।देर शाम उसके ऑपरेशन की तैयारी शुरु हुआ।उसे ऑपरेशन थिएटर में ले जाया गया।लेकिन गंभीर स्थिति देख उसका ऑपरेशन नही किया गया। तत्काल मरहम पट्टी कर आईसीयू में भेज दिया गया।तत्काल जरूरत के हिसाब से दवाईयां और सुई दिया गाया।लेकिन उसकी जान नही बच सकी।
चोरी के चार लाख से अधिक कैश के साथ, अंतरराज्यीय गिरोह के सात गिरफ्तार।
दरभंगा: जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हो रहे चोरी एवं गृहभेदन की घटना पर रोकथाम के लि…