सकारात्मक वार्ता के बाद एमएसयू का अनशन समाप्त।
दरभंगा: मिथिला स्टूडेंट यूनियन का बेमियादी भूख हड़ताल तीसरे दिन बुधवार को समाप्त हो गया । 12 सूत्री मांगों को लेकर विवि प्रशासन से सकारात्मक वार्ता के बाद अनशन समाप्त करने की घोषणा संगठन ने कर दी है।
एमएसयू के विवि प्रवक्ता नीरज भारद्वाज, कोषाध्यक्ष नारायण मिश्रा, एमएलएसएम कॉलेज अध्यक्ष अमन पाण्डेय, डीएनवाई कॉलेज अध्यक्ष आर्यन कुमार भूख हड़ताल पर बैठे थे। बुधवार को एमएसयू के शिष्टमंडल की कुलपति व कुलसचिव से वार्ता हुई। शिष्टमंडल में अमन सक्सेना, सागर सिंह, आदित्य मिश्रा, आशीष कुमार और अविनाश सहनी थे। बारी-बारी से सभी मुद्दों पर कुलपति और कुलसचिव से वार्ता हुई। इस दौरान कुलानुशासक डॉ. अजयनाथ झा एवं डीआर वन डॉ. कामेश्वर पासवान भी मौजूद थे। सभी मांगो पर सकारात्मक पहल का विवि प्रशासन की ओर से लिखित आश्वासन दिया गया। इसके बाद आंदोलनकारियों को कुलानुशासक व डीआर वन ने जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया। संगठन के सदस्यों ने कहा कि अभी आंदोलन को समाप्त किया गया हैं, लेकिन अगर मांग पूरा नहीं किया जाता है तो जून के बाद फिर से जोरदार आंदोलन किया जायेगा।
इधर, अनशन के तीसरे दिन हालत बिगड़ने पर एक अनशनकारी अमन पाण्डेय को हालत बिगड़ने पर डीएमसीएच में भर्ती कराया गया।
चोरी के चार लाख से अधिक कैश के साथ, अंतरराज्यीय गिरोह के सात गिरफ्तार।
दरभंगा: जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हो रहे चोरी एवं गृहभेदन की घटना पर रोकथाम के लि…