Home Featured मांगों को लेकर खेतीहर ग्रामीण मजदूर सभा ने किया प्रदर्शन।
April 5, 2023

मांगों को लेकर खेतीहर ग्रामीण मजदूर सभा ने किया प्रदर्शन।

दरभंगा: खेतीहर ग्रामीण मजदूर सभा की ओर से विभिन्न आठ सूत्री मांगों के समर्थन में बुधवार को जिला समाहरणालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खेग्रामस जिला सह सचिव सह पूर्व प्रमुख हरि पासवान व मनरेगा मजदूर सभा जिलाध्यक्ष सह पंचायत समिति सदस्य पप्पु कुमार पासवान ने संयुक्त रूप से की।

इस कार्यक्रम से मनरेगा मजदूरों के सवाल पर दिल्ली में 100 दिनों तक चल रहे आंदोलन का समर्थन किया गया। खेग्रामस मनरेगा मजदूर सभा के बैनर तले सैकड़ों मजदूर नारा दे रहे थे। मनरेगा में 100 दिन नहीं 200 दिन काम देना होगा, 228 रूपये हमे मंजूर नहीं 600 रूपये दैनिक मजदूरी देना होगा, जिले में अगलगी की घटना बढ़ रही है प्रखंड-थाना स्तर पर अग्निशामक गाड़ी व्यवस्था करो, फेकला स्वास्थ्य उपकेन्द्र को रेफरल अस्पताल का दर्जा देना होगा और इलाज की समुचित व्यवस्था करो, पुराने बिजली बिल को माफ करो, रसोई गैस सिलेंडर का दाम हाफ करो आदि नारे लगाए गए। सभा को सम्बोधित करते हुए भाकपा माले जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा कि देश में जनविरोधी सरकार चल रही है। लोकतंत्र को मजबूत करने के बजाए समाप्त कर देना चाहती है। लोग रोजगार, पेंशन, मजदूरी बढ़ाने की मांग रहे हैं, सरकार मनरेगा में बजट साल दर साल बजट घटाकर मनरेगा को मारने पर तुली हुई है, इसमें दो समय लाईव हाजरी लगवाने वाली निति अपनाकर मजदूरों का दोहन शोषण करने में लगी हुई है।

Advertisement

सभा को खेग्रामस जिलाध्यक्ष सत्यनारायण मुखिया, मनरेगा जिला सचिव बैधनाथ यादव, मोहम्मद जमाल उद्दीन, विजय यादव, एपवा जिला सचिव सनिचरि देवी, जिला परिषद सुमिंत्रा देवी, अनुपम कुमारी, सुनीता देवी, रामविलास मंडल, पूर्व मुखिया उज्वल कुमार झा, मोहम्मद सफीकुल, संतोष सहनी, शिवालय पासवान, मोहम्मद ताहिर, श्याम झा, दिलीप शर्मा आदि ने सम्बोधित किया।

Share

Check Also

चोरी के चार लाख से अधिक कैश के साथ, अंतरराज्यीय गिरोह के सात गिरफ्तार।

दरभंगा: जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हो रहे चोरी एवं गृहभेदन की घटना पर रोकथाम के लि…