Home Featured दरभंगा से जुड़े विभिन्न विकास परियोजनाओं को लेकर परिवहन मंत्री से मिले सांसद।
April 5, 2023

दरभंगा से जुड़े विभिन्न विकास परियोजनाओं को लेकर परिवहन मंत्री से मिले सांसद।

दरभंगा: केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से बुधवार को दिल्ली स्थित संसद भवन में सांसद गोपालजी ठाकुर ने मुलाकात की। उन्होंने विभाग से जुड़े दरभंगा के विभिन्न विकास परियोजनाओं को लेकर मंत्री से वार्ता की और दरभंगा आने का आग्रह किया, जिस पर मंत्री ने सकारात्मक संदेश दिया।

Advertisement

सांसद डॉ. ठाकुर ने कहा कि भारतमाला परियोजना के अंतर्गत लगभग 215 किमी लंबे आमस-दरभंगा एक्सप्रेसवे सड़क का निर्माण लगभग 12400 करोड़ की लागत से चार पैकेज में होना है। इस महत्वपूर्ण परियोजना के निर्माण हो जाने से सम्पूर्ण मिथिला क्षेत्र के लिए आर्थिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त होगा और मिथिला क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में मिल का पत्थर साबित होगा। सांसद ने कहा कि लगभग 500 करोड़ रुपये की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग 527ई, रोसड़ा से रामनगर दरभंगा 43 किलोमीटर दो लेन सड़क का निर्माण जल्द प्रारंभ होगा, जिसकी सभी विभागीय प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग 527ई को रामनगर से लोहिया चौक(हजमा चौराहा) तक विस्तार किए जाने का आग्रह किया था, जिसकी विभागीय स्वीकृति मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि 4 किलोमीटर के इस सड़क के लिए अनुमानित लागत 7.255 करोड़ रुपये है। लगभग 1000 करोड़ की लागत से दिल्ली मोड़, दरभंगा से जयनगर तक एनएच 105 (नया नम्बर 527बी) के चार लेन मरम्मत व चौड़ीकरण का कार्य भी होगा। सांसद ने कहा कि दरभंगा के लिए रिंग रोड निर्माण की दिशा में विभागीय कार्यवाही जल्द प्रारंभ होगी। लगभग 219 करोड़ की लागत से शहर के पांच आरओबी का निर्माण सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय करेगा।

Share

Check Also

वीणा वाटिका के निर्माण में सुरक्षा, सुविधा और सुंदरता तीनों क्षेत्र को प्राथमिकता : केके ठाकुर।

दरभंगा: दिल्ली मोड़ स्थित उत्तर बिहार के सबसे बड़े निर्माणाधीन टाउनशिप वीणा वाटिका में केक…