Home Featured थ्रेसर की चपेट में आने से बच्ची की मौत।
April 11, 2023

थ्रेसर की चपेट में आने से बच्ची की मौत।

दरभंगा: बिरौल थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां मंगलवार की दोपहर थाना क्षेत्र के लोहनी गांव में एक बच्ची की थ्रेसर के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई।

मृतक की पहचाना लोहनी गांव निवासी अनिरुद्ध पासवान की सात वर्षीय पत्नी सीमा कुमारी के रूप में हुई है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सीमा अपने पिता के साथ गेहूं दौनी कराने खेत पर गई थी। जैसे ही थ्रेसर चालू हुआ की अचानक वह उसकी चपेट में आ गई। जबतक वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते तब तक कट जाने से उसकी मौत हो चुकी।

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही बिरौल थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए डीएमसीएच भेज दिया है। वहीं घटना के बाद से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल हो गया है।

Share

Check Also

जिले में एक दिन में मिली तीन लाश, दो अज्ञात।

दरभंगा: जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों सोमवार को तीन लाशे मिली है। इसमें अहले सुबह भालपट्ट…