थ्रेसर की चपेट में आने से बच्ची की मौत।
दरभंगा: बिरौल थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां मंगलवार की दोपहर थाना क्षेत्र के लोहनी गांव में एक बच्ची की थ्रेसर के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई।
मृतक की पहचाना लोहनी गांव निवासी अनिरुद्ध पासवान की सात वर्षीय पत्नी सीमा कुमारी के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सीमा अपने पिता के साथ गेहूं दौनी कराने खेत पर गई थी। जैसे ही थ्रेसर चालू हुआ की अचानक वह उसकी चपेट में आ गई। जबतक वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते तब तक कट जाने से उसकी मौत हो चुकी।
घटना की सूचना मिलते ही बिरौल थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए डीएमसीएच भेज दिया है। वहीं घटना के बाद से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल हो गया है।
जिले में एक दिन में मिली तीन लाश, दो अज्ञात।
दरभंगा: जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों सोमवार को तीन लाशे मिली है। इसमें अहले सुबह भालपट्ट…